Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़If 16000 Test runs Alastair Cook Predicts Can Joe Root break Sachin Tendulkar Record

16 हजार टेस्ट रन नहीं बने तो...क्या सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे जो रूट? कुक ने की धांसू भविष्यवाणी

  • एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर धांसू भविष्यवाणी की है। कुक का मानना है कि रूट में सचिन का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है। सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाने का रिकॉर्ज है

Md.Akram भाषाTue, 22 Oct 2024 07:05 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का मानना ​​है कि जो रूट अपनी भूख और अविश्वसनीय प्रतिभा की बदौलत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। 33 साल के रूट के नाम फिलहाल 12,716 टेस्ट रन हैं और वह भारतीय दिग्गज तेंदुलकर (15,921) से 3205 रन पीछे हैं। रूट अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उनसे आगे राहुल द्रविड़ (13,288), जाक कैलिस (13,289) और रिकी पोंटिंग (13,378) और तेंदुलकर हैं।

'रूट ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जिसे...'

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कुक के हवाले से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जो रूट निश्चित रूप से इंग्लैंड टीम के लिए एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जिसे तोड़ना बहुत मुश्किल होगा। लेकिन कुछ भी हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि अगर वह 16,000 टेस्ट रन बनाने वाला पहला व्यक्ति नहीं बन पाते तो इससे काफी करीब पहुंच सकते हैं। यह शानदार उपलब्धि होगी।’’ रूट ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट के दौरान लंबे प्रारूप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर कुक को पीछे छोड़ दिया था। रूट की इस उपलब्धि के बाद 39 वर्षीय कुक ने उन्हें इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई देने के लिए फोन किया।

यह भी पढ़ें- जो रूट ये बात सुनते ही हंसने लगे...साजिद खान के एक दिन में पूरे हुए दो ख्वाब

'मुझे लिखने के लिए शब्द नहीं सूझे थे'

कुक ने कहा, ‘‘मैंने उस पल को देखा, फिर दिन का खेल खत्म होने के बाद मैंने उन्हें फोन किया। मुझे लिखित संदेश में लिखने के लिए सही शब्द नहीं सूझ रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैंने सोचा कि मैं उन्हें फोन करूंगा और देखूंगा कि वे क्या कर रहे हैं। सुनिश्चित करूंगा कि उनके हाथ में बीयर हो, जो मुझे लगता है कि उनके हाथ में थी।’’ पिछले चार वर्षों में रूट ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस दौरान अपने 35 टेस्ट शतकों में से आधे से ज्यादा शतक बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 60 के करीब है। कुक का मानना ​​है कि वह वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन उनकी बराबरी के करीब हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें