Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Manjrekar tweeted about Rohit Sharma Virat Kohli and Jasprit Bumrah fans brutally trolled him

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह पर सवाल खड़ा कर बुरा फंसे संजय मांजरेकर, फैन्स ने लगा दी क्लास

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के मैच शुरू होने वाले हैं और इस बार दलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई बड़े नाम खेलते हुए नजर आएंगे। ऋषभ पंत, इशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं। संजय मांजरेकर ने इसको लेकर एक बड़ा सवाल पूछा है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 02:30 PM
share Share

श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद से भारतीय टीम ब्रेक पर है। अगले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है। टीम इंडिया की बात करें तो इस साल मार्च के बाद से भारतीय टीम ने कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी के जरिए भारतीय खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट की प्रैक्टिस कर सकते हैं। 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024-25 का पहला राउंड खेला जाना है। दलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे बड़े नाम हिस्सा लेने जा रहे हैं। पहले खबरें आ रही थीं कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी दलीप ट्रॉफी में खेलना पड़ सकता है। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं, रोहित और विराट के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी दलीप ट्रॉफी से ब्रेक मिला है।

सुनील गावस्कर भी इसको लेकर ऐतराज जता चुके हैं, क्योंकि ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित, विराट और बुमराह बिना किसी रेड बॉल मैच प्रैक्टिस के खेलने उतरेंगे। वहीं अब संजय मांजरेकर ने भी इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं। संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया एक्स पर जब इसको लेकर पोस्ट शेयर की, तो फैन्स को उनकी बात कुछ खास पसंद नहीं आई और इसके लिए उनकी जमकर क्लास भी लग गई।

संजय मांजरेकर ने लिखा, ‘भारत ने पिछले पांच सालों में कुल 249 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान रोहित शर्मा ने 59 फीसदी, विराट कोहली ने 61 फीसदी और बुमराह ने 34 फीसदी ही मैच खेले हैं। मुझे लगता है कि इन तीनों को भारत की ओर से काफी रेस्ट मिला है। दलीप ट्रॉफी के लिए इन्हें चुना जा सकता था।’ फिर क्या था, फैन्स ने जमकर मांजरेकर की क्लास लगाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, वर्ल्ड लोड सिर्फ इससे तय नहीं होता कि कितने मैच खेले हैं, जैसे कि वर्ल्ड कप मैचों में द्विपक्षीय सीरीज के मैचों से ज्यादा वर्कलोड होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें