Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Mens test Batting rankings Harry Brook close to joe root in latest ranking kohli gill Yashasvi Jaiswal rank drop

ICC Test rankings : जो रूट के लिए खतरा बने हैरी ब्रूक, विराट कोहली, गिल और यशस्वी को लगा झटका

  • आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान हुआ है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले हैरी ब्रूक टीम के साथ जो रूट के करीब पहुंच गए हैं, जोकि पहले स्थान पर मौजूद हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी ने बुधवार को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका-श्रीलंका के मैचों के रिजल्ट आने के बाद खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखने को मिली है। काफी समय से शीर्ष पर बरकरार जो रूट को उनके ही हमवतन हैरी ब्रूक से खतरा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हैरी ने शतक बनाया, जिससे उन्हें रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और शुभमन गिल को रैंकिंग में नुकसान हुआ है।

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 895 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि उनके हमवतन हैरी ब्रूक 854 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। हैरी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 171 रनों की दमदार पारी खेली। उन्होंने टेस्ट में अपना सातवां शतक जड़ा था। रूट मैच में कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 23 रन ही बना सके थे। ब्रूक की रैंकिंग अच्छी होने से यशस्वी को नुकसान हुआ है और वह ताजा रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:बैटर्स-बॉलर्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें एडिलेड की पिच पर किसका होगा राज

यशस्वी जायसवाल दो पायदान के नुकसान के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है। इस समय वह 689 रेटिंग के साथ रैंकिंग में 14वें स्थान पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे स्थान पर हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे स्थान पर बरकरार है। शुभमन गिल भी एक स्थान के नुकसान के साथ 18वें स्थान पर खिसक गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें