Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Ko mere Paon dhokar peena Chahiye Shoaib Akhtar Makes Stunning claim about his Fastest Ball Record

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए...शोएब अख्तर ने अपने रिकॉर्ड को लेकर किया हैरतअंगेज दावा

  • पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने अपने सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को लेकर हैरतअंगेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि वह 6 महीने में अपना रिकॉर्ड तुड़वा सकते हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का अपने दौरे में दबदबा था। उनकी घातक रफ्तार से आती गेंदों का सामना करने में बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीना छूट जाते थे। शोएब के नाम आज भी इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ज दर्ज है। उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालने का कमाल किया था। 20 साल से अधिक होने के बावजूद शोएब का रिकॉर्ड बरकरार है। पूर्व पेसर ने अब एक हैरतअगंज दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर वह युवा टैलेंट पर ध्यान दें तो 6 महीने में उनका रिकॉर्ड टूट सकता है। उन्होंने साथ ही बताया कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को किस स्थिति में उनके पांव धोकर पीना चाहिए।

यह भी पढ़ें- बुमराह छोड़ दें टेस्ट क्रिकेट...शोएब अख्तर ने भारतीय पेसर को दी हैरतअंगेज सलाह

दरअसल, 49 वर्षीय शोएब से टीएनकेएस पॉडकास्ट पर पूछा गया कि क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई उनका सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ सकता है? जवाब में पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा, ''मुझे लगता है कि ऐसा हो सकता है। अगर मैं दुनियाभर में लड़के इकट्ठा करूं तो मेरे ख्याल में 6 महीनों के अंदर मेरा रिकॉर्ड टूट जाएगा। अगर मैं दुनियाभर से दो-तीन हजार बच्चे इकट्ठा करने में कामयाब हो जाऊं तो मैं अपना रिकॉर्ड तुड़वा दूंगा। युवा खिलाड़ी 160-170 तक भी जा सकते हैं। अगर कुछ भी नहीं हुआ ना तो मैं आपको 150, 140 और 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले फास्ट बॉलर बड़ी तादाद में दे दूंगा। तब भारत-पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश उन्हें मौका दें या ना दें, उनकी मर्जी है।''

यह भी पढ़ें- सचिन से बड़ा प्लेयर नहीं हो सकता विराट...शोएब अख्तर ने दिया अजीब लॉजिक

उन्होंने आगे कहा, ''मैं प्लेयर को खिलाने के लिए पोल कराऊंगा। लोग वोट करेंगे और बताएंगे कि किसी खिलाना है और किसे नहीं। मैं प्लेयर की न्यूजसेंस बना दूंगा। मैं वाकई चाहता हूं कि कोई आए और मेरा रिकॉर्ड तोड़े। एक ही बॉल फेंकनी है। अगर 150 किलोमीटर की गति से फेंक वाले गेंदबाज बड़ी तादाद में दुनिया को मिल गए तो फिर आईसीसी को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए। बता दें कि शोएब ने अपने करियर में 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 178, 247 और 19 विकेट चटकाए। उन्होंने 2011 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें