Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ian Chappell warns Australia says Do not use Travis Head as opener in Test Series against India

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ट्रेविस हेड से ओपनिंग मत कराना...ऑस्ट्रेलिया की टीम को इयान चैपल ने क्यों दी ये सलाह? जानिए

  • भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ट्रेविस हेड से ओपनिंग मत कराना। ये कहना है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का। उन्होंने अपनी टीम को इसलिए ये सलाह दी है कि वे स्पिनर आर अश्विन को अच्छे से खेल सकें।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Oct 2024 12:50 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अपनी टीम को एक बड़ी सलाह दी है। चैपल ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बताया है कि उनको ट्रेविस हेड के साथ पारी की शुरुआत नहीं करनी चाहिए। डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद ओपनिंग स्पॉट खाली है, लेकिन अभी तक कोई अच्छा ओपनर उनको नहीं मिला है। स्टीव स्मिथ से ओपन कराया गया, लेकिन वह भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन पहली कुछ पारियों में नहीं कर पाए हैं। ओपनर के तौर पर उनका औसत 30 से भी कम है, जबकि नंबर तीन और चार पर वे 60 से ज्यादा के औसत से खेलते रहे हैं।

ट्रेविस हेड इस समय ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैच विनर्स में शामिल हैं। खासकर भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल हो या वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हो, ट्रेविस हेड की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। बावजूद इसके इयान चैपल नहीं चाहते कि वे ओपनिंग करें। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो को लिखे अपने कॉलम में कहा, “टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड की ओपनिंग 50 ओवर और टी20 क्रिकेट दोनों में नई गेंद का सामना करने में उनकी बेजोड़ सफलता पर आधारित है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हेड, अपनी अत्यधिक आक्रामक शैली के साथ, खेल के दो छोटे प्रारूपों में ओपनिंग करने के लिए आदर्श खिलाड़ी हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट एक पूरी तरह से अलग बात होगी।”

ये भी पढ़ें:शाकिब का अपने घर पर विदाई टेस्ट मैच खेलने का सपना होगा पूरा, बोर्ड कर रहा इंतजाम

इयान चैपल ने आगे कहा, "जसप्रीत बुमराह को परेशान करने के लिए हेड से ओपनिंग करवाने के लिए हर कोई मांग कर रहा है। हालांकि, बुमराह और कुछ हद तक मोहम्मद सिराज के लिए अपनी आक्रामक मानसिकता को बदलने की संभावना कम ही है।" चैपल चाहते हैं कि ट्रेविस हेड के क्रीज पर आने से पहले बोर्ड पर कुछ रन होने चाहिए। उन्होंने कहा, "चतुर आर अश्विन प्रतिद्वंद्वी के अति-आक्रामक रवैये से घबराएंगे नहीं। यह तर्क दिया जा सकता है कि हेड के साथ ओपनिंग करने का मतलब है कि वह बोर्ड पर कुछ रन होने पर अश्विन का सामना करने में अधिक स्थिर रहें। दूसरी ओर, एक चतुर विरोधी कप्तान नई गेंद के साथ ऑफ स्पिनर का उपयोग कर सकता है। हेड को टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल करने के किसी भी तर्क के बीच एक सम्मोहक तर्क भी है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें