Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I would be saying no please dont Ben Stokes reacts after ECB appoints Brendon McCullum as England white ball Head Coach

तो मैं कहता प्लीज ऐसा मत करो...मैकुलम को 'डबल रोल' मिलने पर स्टोक्स ने किया रिएक्ट, बटलर को कोच की खासियत बताई

  • Ben Stokes on Brendon McCullum: बेस्ट स्टोक्स ने ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम का हेड कोच बनाए जाने पर रिएक्ट किया है। मैकुलम मई 2022 से इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 03:07 PM
share Share

ब्रेंडन मैकुलम अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए डबल जिम्मेदारी निभाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मैकुलम को व्हाइट-बॉल टीम का भी हेड कोच बना दिया है। वह मई 2022 से इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच हैं। मैकुलम जनवरी 2025 से इंग्लैंड की वनडे और टी20 को कोचिंग देना शुरू करेंगे। न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैकुलम को 'डबल रोल' मिलने पर इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने रिएक्ट किया है। वह मैकुलम की नियुक्ति से बेहद खुश हैं। उन्होंने व्हॉइट-बॉल टीम के कैप्टन जोस बटलर को कोच मैकुलम की खासियत बताई है।

'तो मैं कहता प्लीज ऐसा मत करो'

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, स्टोक्स ने कहा, "अगर मेरे अंदर कोई स्वार्थ होता तो मैं कहता, 'नहीं, प्लीज ऐसा मत करो।' लेकिन मैं एक इंग्लिश फैन हूं, मैं इंग्लैंड क्रिकेट का प्रशंसक हूं और मैं व्हॉइट-बॉल टीम के नए कोच के रूप में उनके अलावा किसी बेहतर शख्स की नियुक्ति के बारे में नहीं सोच सकता। मुझे लगता है कि जोस बटलर वाकई कोच मैकुलम के साथ काम करके बहुत लुत्फ उठाएंगे। वह सभी को खुद को बेहतर तरीके से अभिव्यक्त करने और एंजॉय करने के लिए मंच प्रदान करते हैं।" 33 वर्षीय स्टोक्स हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण श्रीलंका सीरीज नहीं खेल रहे हैं।

 

ये भी पढ़े:ENG vs SL: इंग्लैंड की पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 घोषित, ब्रूक का हुआ प्रमोशन

मॉट की जगह लेंगे ब्रेंडन मैकुलम

मैकुलम, मैथ्यू मॉट की जगह लेंगे, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद व्हॉइट-बॉल टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। मॉट के मार्गदर्शन में टीम वनडे और टी20 वर्ल्ड कप खिताब का बचाव करने में नाकाम रही थी। वह दो साल तक कोच रहे। उनकी कोचिंग में इंग्लैंड ने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। ईसीबी ने 2022 में स्प्लिट-कोचिंग का मॉडल लागू किया था लेकिन अब यू-टर्न ले लिया। मैकुलम के कॉन्ट्रैक्ट को 2027 तक बढ़ा दिया गया है। मैकुलम ने नई जिम्मेदारी के बाद कहा, ''मैं दोनों टीमों का मार्गदर्शन करने की संभावना से उत्साहित हूं और इन अतिरिक्त जिम्मेदारियों को संभालने के लिए ईसीबी और अपने परिवार से मिले समर्थन के लिए आभारी हूं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें