Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I know what happens in team meetings Ishan Kishan is very hungry to get an international match

मुझे पता है कि टीम मीटिंग में...ईशान किशन की ये बेताबी कब होगी दूर? ब्रेक ने सिखा दिया बहुत कुछ

  • विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 11 महीने पहले खेला था। ईशान ने कहा है कि उन्हें ब्रेक ने बहुत कुछ सिखा दिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 07:51 PM
share Share

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक समय भारत की सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा थे। वह भले ही प्लेइंग इलेवन में नियमित नहीं थे लेकिन स्क्वॉड में शामिल रहते। लेकिन अब चीजें काफी बदल गई हैं। वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 11 महीने पहले खेला था। उन्होंने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर अचानक ब्रेक लेने का फैसला किया। उसके बाद से ईशान की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई। उन्हें बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा था। हालांकि, ईशान अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए बेताब हैं।

ईशान की ये बेताबी कब होगी दूर?

26 वर्षीय ईशान ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का हिस्सा हैं। उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में शतकीय पारी खेलकर बीसीसीआई का ध्यान अपनी ओर खींचा। ईशान अगर इंडिया ए के लिए धमाल मचाने में कामयाब रहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कमबैक कर सकते हैं। वैसे, ईशान की ये बेताबी कब तक होगी दूर? कुछ कहा नहीं जा सकता। ईशान का कहना है कि उन्हें ब्रेक ने बहुत कुछ सिखा दिया है।

पता है टीम मीटिंग में क्या होता है?

ईशान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मैं फिलहाल खेलने के लिए काफी बेताब हूं। जब भी मुझे मौका मिलेगा तो मैं गेंदबाजों की धुनाई करूंगा। मैं पूरी ताकत से खेलूंगा। मैं इंटरनेशल मैच खेलने के लिए बहुत बेताब हूं। मुझे पता है कि जब कोई टीम में वापसी करता है तो टीम मीटिंग में क्या होता है। हल्की-फुल्की हंसी-मजाक होती है और मैं उन चीजों को लेकर भी बहुत उत्साहित हूं। जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं पूरे दमखम से खेलूंगा।"

'अब मुझे पता है कि कहां रुकना है'

विकेटकीपर ने आगे कहा, ''पिछले कुछ महीनों में मैं काफी परिपक्व हो गया हूं। अब मैं जिस तरह से इस गेम को देखता हूं, मेरी धारणा पहले से बहुत अलग है। हंसी-मजाक जारी रहेगा। लेकिन अब मुझे पता है कि कहां रुकना है ताकि यह मेरे गेम में अड़ंगा न लगाए। मैं अब अधिक परिपक्व मानसिकता के साथ आगे बढ़ रहा हूं और ब्रेक ने मुझे इस बारे में बहुत कुछ सिखाया है। मैं अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय बिता रहा हूं।"

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रिकी भुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें