SA के टिकट कटाने के बाद अब भारत WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगा? एक सीट पर 3 दावेदार, यहां समझिए पूरा गणित
- WTC फाइनल की एक सीट पर अब 3 दावेदार रह गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम का बेड़ा कैसे पार लगेगा? चलिए, आपको फाइनल की दूसरी सीट का पूरा गणित समझाते हैं।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का एक फाइनलिस्ट कंफर्म हो गया है। साउथ अफ्रीका ने रविवार को पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट कटा लिया। साउथ अफ्रीका 66.67 जीत प्रतिशत के साथ डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है। साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में उतरेगी, जिसका आयोजन अगले साल जून में लंदन में होगा। साउथ अफ्रीका के टिकट कटाने के बाद अब बची हुई दूसरी सीट के लिए तीन दावेदार हैं। आखिर भारतीय टीम फाइनल में कैसे पहुंचेगी? चलिए, आपको फाइनल का पूरा गणित समझाते हैं। दूसरे फाइनलिस्ट के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका पर सभी की नजरें रहेंगी।
भारत फिलहाल 55.88 जीत प्रतिशत के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर है। भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में सीधे एंट्री करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच टेस्ट सीरीज के बाकी दोनों मैच जीतने होंगे। 3-1 से सीरीज जीतने की सूरत में भारत पॉइंट्स टेबल में 60.53 पर समाप्त करेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का रिजल्ट सोमवार को आएगा, जो मैच का आखिरी दिन है। भारत मौजूदा चक्र में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहा है। भारत से दोनों मुकाबले हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली दो मैचों की अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत जाती है, तब भी फाइनल में नहीं पहुंचेगी। ऑस्ट्रेलिया तब 57.02 प्रतिशत अंक तक ही पहुंच पाएगा। ऑस्ट्रेलिया अभी (58.89) दूसरे नंबर पर है।
वहीं, भारत जारी सीरीज में एक टेस्ट जीतता है और एक मैच ड्रॉ होता है, तब 57.02 प्रतिशत अंक के साथ फाइनल में पहुंचने से चूक सकता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास चांस होगा। कंगारू टीम अगर श्रीलंका को 2-0 से हरा देती है तो उसके 58.77 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। अगर भारत 57.02 अंक के साथ भी फाइनल में पहुंचना चाहेगा, तब उसे यह उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका के खिलाफ 16 से अधिक अंक अर्जित ना कर पाए। इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया अगर श्रीलंका को एक मैच में हरा देता है, तब भारत को यह उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच कम से कम ड्रॉ करा ले। श्रीलंका के अभी 45.45 प्रतिशत अंक हैं। श्रीलंका पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है।
अगर भारत बाकी दो मैचों में से एक मैच जीतता और एक हारता है तब उसके 55.26 प्रतिशत अंक होंगे और वो चाहेगा कि श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया को 1-0 के अंतर से शिकस्त दे। यदि भारत के दोनों मैच ड्रॉ पर समाप्त होते हैं, तब ऐसी स्थिति में उसके पास 53.51 प्रतिशत अंक होंगे। श्रीलंका 2-0 की जीत के साथ इस आंकड़े को पार कर सकता है जबकि ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए एक मैच में जीत की दरकरार होगी। अगर भारत का एक मैच ड्रॉ रहता है और एक मुकाबला हारता है, तब उसके पास 51.75 प्रतिशत अंक होंगे। ऐसी स्थिति में टीम इंडिया फाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया अगर भारत के खिलाफ दोनों मैच जीत लेता है, तब वो श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से हारने पर भी फाइनल में पहुंच जाएगा। ऐसी स्थिति में श्रीलंका के खिलाफ हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के पास 57.02 प्रतिशत अंक होंगे। भारत के विरुद्ध एक जीत और एक ड्रॉ भी उसे श्रीलंका से 2-0 से हारने के बाद भी भारत से आगे रखेगा। ऐसे में श्रीलंकाई टीम, ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल जाएगी। ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ एक मैच जीतता है और एक मैच हार जाता है तब उसे भारत से आगे रहने के लिए श्रीलंका के खिलाफ कम से कम एक मैच जीतना होगा। भारत ने पिछले दो डब्ल्यूटीसी चक्र के फाइनल खेले हैं लेकिन दोनों बार हार का सामना किया। भारत को 2021 में न्यूजीलैंड जबकि 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिाय ने मात दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।