फिर शायद भारत के लिए खेलूंगा…अग्नि चोपड़ा में धधक रही ये 'आग', क्या पूरे होंगे 4 ख्वाब?
- अग्नि चोपड़ा में भारतीय टीम के लिए खेलने की 'आग' धधक रही है। हालांकि, अग्नि को मालूम है कि भारत का प्रतिनिधित्व करने की राह बेहद चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने अपने चार ख्वाब के बारे में बताया है।
अग्नि चोपड़ा का प्रथम श्रेणी में मौजूदा औसत 99.06 है और इसने उनके पिता द्वारा निर्मित कुछ सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के बराबर या शायद उससे भी अधिक ध्यान आकर्षित किया है। बॉलीवुड फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा के बेटे अग्नि ने इस साल की शुरुआत में मिजोरम की ओर से रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में पदार्पण के बाद से केवल नौ मैच में आठ शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 1585 रन बनाए हैं।
दो दोहरे शतक जड़ चुके हैं अग्नि
अग्नि के स्वप्निल सफर की शुरुआत इस साल जनवरी में हुई जब उन्होंने सिक्किम के खिलाफ पदार्पण करते हुए नाडियाड में 166 रन की पारी खेली और उसके बाद से इस बल्लेबाज ने लगातार शतक जड़ते हुए रन जुटाए हैं। इस 26 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मौजूदा सत्र में वहीं से शुरुआत की है जहां उन्होंने पिछले सत्र में छोड़ा था। वह अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के खिलाफ 218 और 238 रन की पारियां खेल चुके हैं।
'तुम्हें इस चीज पर ध्यान देना है'
तो उनके रन बनाने का राज क्या है? अग्नि ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह सब रनों की भूख पर निर्भर करता है, है न? इस सत्र की शुरुआत से पहले मैंने अपने कोच खुशप्रीत (सिंह) से इस बारे में चर्चा की। उन्होंने मेरे से केवल यही कहा, ‘रनों के बारे में भूल जाओ, तुम्हें बस एक चीज पर ध्यान देना है - आउट मत होना’। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैंने किसी और चीज के बारे में नहीं सोचा। मेरा दूसरा लक्ष्य दोहरा शतक बनाना था क्योंकि पिछले सत्र में मैंने एक भी दोहरा शतक नहीं बनाया था।’’
ये हैं अग्नि चोपड़ा के 4 ख्वाब
उन्होंने कहा कि अपनी फिटनेस पर विशेष रूप से ध्यान देने से उन्हें बड़े स्कोर बनाने में मदद मिली है। गेंदबाजों पर दबदबे के कारण उनका औसत सर डॉन ब्रैडमैन के स्तर को छू रहा है लेकिन ये रन प्लेट लीग में आए हैं और अग्नि मिजोरम के साथ एलीट लीग में खेलने का सपना संजोए हैं। अग्नि ने कहा, “मैं बहुत दूर के बारे में नहीं सोचता। बेशक, मैं दलीप ट्रॉफी या भारत ए में चुना जाना पसंद करूंगा, आईपीएल में खेलना चाहूंगा, उम्मीद है कि एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा।’’
'फिर शायद भारत के लिए खेलूं'
अग्नि हालांकि जानते हैं कि इसके लिए उन्हें रणजी ट्रॉफी के एलीट वर्ग में खेलना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एलीट वर्ग टीम का प्रतिनिधित्व करना पसंद करूंगा, फिर शायद आईपीएल और भारत के लिए खेलूंगा। लेकिन ये सब करने के लिए मुझे अभी जिस स्तर पर खेल रहा हूं, उस स्तर पर अच्छा खेलना होगा और ऐसा करने के लिए मुझे अगले मैच में रन भी बनाने होंगे। इसलिए मैं केवल अगले मैच के बारे में सोचता हूं।’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।