Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hindi is not our national language it is an official language Ashwin got into trouble for making this statement

हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है…कॉलेज में ये बयान देकर बुरे फंसे अश्विन; फैंस ने घेरा

  • कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए अश्विन ने छात्रों से पूछा कि वह किस भाषा में भाषण सुनना पसंद करेंगे, इंग्लिश…तमिल या फिर हिंदी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। कभी अपने अतरंगे सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तो कभी अपने बयान को लेकर। रिटायरमेंट के बाद अश्विन के पास काफी समय है, ऐसे में वह कई पब्लिक इवेंट में भी हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में एक प्राइवेट कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी में पहुंचे आर अश्विन ने ऐसा बयान दिया कि वह सुर्खियों में आ गए। उनका यह बयान हिंदी भाषा को लेकर था।

ये भी पढ़ें:इस हैरतअंगेज कैच ने जीता सचिन तेंदुलकर का भी दिल, बोले-किसने कहा कि उड़ना सिर्फ…

कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए अश्विन ने छात्रों से पूछा कि वह किस भाषा में भाषण सुनना पसंद करेंगे, इंग्लिश…तमिल या फिर हिंदी। जब हिंदी को लेकर उन्होंने छात्रों से पूछा तो सभी चुप हो गए, तब अश्विन ने कहा कि हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है।

अश्विन ने भाषण की शुरुआत में सबसे पहले ये पूछा कि इंग्लिश में कौन उन्हें सुनना चाहेगा, इस पर छात्रों की हलकी-फुलकी प्रतिक्रिया आई, मगर जब उन्होंने तमिल को लेकर पूछा तो छात्रों ने जोरदार आवाज की। तीसरा अश्विन ने हिंदी को लेकर सवाल किया तो एकदम से सन्नाटा छा गया, हालांकि कुछ देर पर एक दो आवाज आई।

ये भी पढ़ें:कप्तानी के हेर-फेर ने हिलाई भारतीय क्रिकेट की जड़े? रोहित के दौर में ये क्या हुआ

तब अश्विन ने कहा, "मैंने सोचा कि मुझे यह कहना चाहिए: हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है; यह एक आधिकारिक भाषा है।"

देखें वीडियो-

अश्विन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट आने लगे, कोई इसके सपोर्ट में दिखा तो कोई इसके खिलाफ। देखें फैंस के रिएक्शन-

अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 537, 156 और 72 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 6 शतक भी दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें