Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Heated exchange between Mohammad Nawaz and Tanzim Hasan Shoulder bump during Khulna Tigers vs Sylhet Strikers match

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हर दिन भिड़ रहे खिलाड़ी, PAK के नवाज ने तंजीम के साथ की धक्का-मुक्की

  • बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सिलहट स्ट्राइकर्स और खुलना टाइगर्स के बीच हुए रोमांचक मैच के दौरान तंजीम हसन और पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद नवाज को बीच धक्का-मुक्की हुई।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के जारी सीजन में मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच काफी तकरार देखने को मिल रही है। रविवार को बांग्लादेश के गेंदबाज तंजीम हसन साकिब और पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नवाज आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे, इसी दौरान तंजीम ने उन्हें कुछ कहा, जिस पर वह अपना आपा खो बैठे और तंजीम को कंधे से धक्का मारा।

रविवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 17वें मैच में सिलहट स्ट्राइकर्स और खुलना टाइगर्स के बीच मुकाबला हुआ। मैच की दूसरी पारी में 17वें ओवर में तंजीम हसन साकिब ने मोहम्मद नवाज को कैच आउट करवाया। तंजीम ने नवाज को धीमी गेंद दी, जिसे उन्होंने थर्ड मैन की तरफ हवा में खेला, जहां जाकिर हसन ने एक आसान कैच लपका। पाकिस्तान के बल्लेबाज नवाज 18 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें:पंजाब ने नए कप्तान का किया ऐलान, 26.75 करोड़ में बिके श्रेयस अय्यर को मिली कमान

पाकिस्तानी बल्लेबाज को आउट करने के बाद तंजीम पवेलियन लौटते हुए नवाज को कुछ कहते हुए दिखे। जिसके बाद नवाज और तंजीम कंधे मारते हुए नजर आये। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस बीच अन्य खिलाड़ियों ने बीच में आकर मामले को शांत कराया और दोनों खिलाड़ियों को अलग किया।

मैच की बात करें तो सिलहट स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाये, इसके जवाब में खुलना टाइगर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। सिलहट ने ये मैच 8 रन से जीता। इससे पहले शनिवार को एलेक्स हेल्स और तमीम इकबाल के बीच मैच खत्म होने के बाद नोकझोंक हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें