Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PBKS captain star batter Shreyas Iyer to lead Punjab Kings for IPL 2025 will replace shikhar dhawan

पंजाब किंग्स ने नए कप्तान का किया ऐलान, 26.75 करोड़ में बिके श्रेयस अय्यर को मिली कमान

  • पंजाब किंग्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान बनाए गए हैं। वह शिखर धवन की जगह लेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब किंग्स ने रविवार को स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए टीम का नया कप्तान घोषित किया। पंजाब किंग्स ने पिछले साल हुई मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर के लिए काफी बड़ी बोली लगाई थी। पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी अनुभवी खिलाड़ी के लिए बोली लगाई थी। अय्यर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से जुड़ेंगे, जिनके साथ वह दिल्ली कैपिटल्स में थे और तब टीम 2020 आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी।

श्रेयस अय्यर नीलामी के दौरान कुछ समय के लिये आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे लेकिन ऋषभ पंत उनसे आगे निकल गये। पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा।

कोलकाता को पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। श्रेयस ने कहा, "मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि टीम प्रबंधन द्वारा दिखाए गए भरोसे को हम अपना पहला खिताब दिलाकर सही साबित करेंगे"

आईपीएल में कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर पहली बार 2018 में आईपीएल में कप्तान बने थे। वह बीच सीजन में गौतम गंभीर की जगह दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन बने थे। उनके नेतृत्व में दिल्ली ने सात साल बाद 2019 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। लेकिन क्वालीफायर-2 में दिल्ली को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली की टीम पहली बार 2020 में आईपीएल फाइनल में पहुंची। लेकिन मुंबई के हाथों खिताबी मुकाबला गंवाया। फ्रेंचाइजी के लिए बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी दिल्ली ने 2021 में ऋषभ पंत को उनकी जगह टीम का नया कप्तान नियुक्ति किया। 2022 में श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने खरीद लिया, जहां पर उन्होंने दो सीजन कप्तानी की और पिछले सीजन टीम को चैंपियन भी बनाया। श्रेयस पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के 16वें कप्तान बने हैं।

2024 सत्र अय्यर के लिए यादगार रहा है जिसमें उन्होंने केकेआर के साथ आईपीएल खिताब जीतने के अलावा मुंबई को दूसरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी दिलाई। वह रणजी और ईरानी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का भी हिस्सा थे।

शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को यानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू ,कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें