Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harshit Rana himself revealed who was the mastermind behind the controversial concussion substitute IND vs ENG

हर्षित राणा ने खुद किया खुलासा, बताया कौन था विवादित कन्कशन सब्स्टीट्यूट का मास्टरमाइंड?

  • हर्षित राणा ने कहा कि यह मेरे लिए अभी भी एक ड्रीम डेब्यू है। जब दुबे वापस (डगआउट में) आए, तो दो ओवर के बाद सर (गंभीर) ने मुझे बताया कि मैं कन्कशन सब्सटीट्यूट बनूंगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
हर्षित राणा ने खुद किया खुलासा, बताया कौन था विवादित कन्कशन सब्स्टीट्यूट का मास्टरमाइंड?

शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को प्लेइंग XI में शामिल करने का मास्टरमाइंड कौन था? इसका खुलासा खुद गेंदबाज ने मैच के बाद किया। बता दें, इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टी20 शुक्रवार, 31 जनवरी को पुणे में खेला गया था। भारतीय पारी के आखिरी ओवर में एक गेंद शिवम दुबे के हेलमेट पर जा लगी थी जिस वजह से वह फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतरे थे। उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को मौका मिला और अपने डेब्यू मैच में इस गेंदबाज ने गर्दा उड़ाते हुए 3 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:राणा के नाम नायाब रिकॉर्ड, बीच मैच किया डेब्यू; T20I में पहली बार हुआ ऐसा

मैच के बाद हर्षित राणा ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के मास्टर माइंट का खुलासा करते हुए कहा, “यह मेरे लिए अभी भी एक ड्रीम डेब्यू है। जब दुबे वापस (डगआउट में) आए, तो दो ओवर के बाद सर (गंभीर) ने मुझे बताया कि मैं कन्कशन सब्सटीट्यूट बनूंगा। यह सिर्फ इस सीरीज़ के लिए नहीं है; मैं लंबे समय से एक मौके का इंतजार कर रहा था, और मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं यहां का हकदार हूं। मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है और यहां भी मैं उसी के जैसा कर रहा था।”

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के अर्धशतकों की मदद से 181 रन बोर्ड पर लगाए। टीम इंडिया की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा तो खाता भी नहीं खोल पाए थे, वहीं संजू सैमसन ने भी 1 रन बनाया था। एक समय पर भारत 79 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुका था। तब हार्दिक और दुबे ने 53-53 रनों की पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:दुबे के कन्कशन सब पर बवाल, राणा को क्यों मिला मौका? जानें क्या कहते हैं नियम

182 के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत दमदार रही थी। पावरप्ले में टीम ने 1 विकेट खोकर 62 रन बोर्ड पर टांग दिए थे, मगर जैसे ही स्पिनर्स अटैक पर आए मेहमान टीम बैकफुट पर खिसकती चली गई। वहीं रही सही कसर हर्षित राणा ने तीन विकेट लेकर पूरी कर दी। इंग्लैंड पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाया और 19.4 ओवर में पूरी टीम 166 के स्कोर पर सिमट गई। दुबे को उनकी लाजवाब पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें