फ्लाइंग किस से बाज नहीं आ रहे हर्षित राणा, अब ऋतुराज के सामने की हरकत; लोग बोले- कोहली को करके दिखाना
- Harshit Rana Flying Kiss Celebration: तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दलीप ट्रॉफी 2024 में बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस दी। हर्षित की इस हरकत पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
तेज गेंदबाज हर्षित राणा विकेट लेने के बाद फ्लाइंग किस देने की अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने अब दलीप ट्रॉफी 2024 में यह हरकत की है। वह टूर्नामेंट में इंडिया डी का हिस्सा हैं। हर्षित ने गुरुवार को इंडिया सी के कप्तान और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाया। उन्होंने गायकवाड़ के खिलाफ फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया। गायकवाड़ ने 19 गेंदों में महज 5 रन बनाए और केएस भरत को कैच थमाया।
हर्षित अक्सर आक्रामक अंदाज में विकेट का जश्न मनाते हैं। वह कई बार खिलाड़ी को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस दे चुके हैं। उनके सेलिब्रेशन स्टाइल को लेकर आईपीएल 2024 के दौरान बहस छिड़ी थी। आईपीएल में हर्षित को फ्लाइंग किस देने के चलते बीसीसीआई से सजा भी मिली थी। बीसीसीआई ने तब हर्षित पर ना सिर्फ मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना बल्कि एक मैच का निलंबन भी लगाया था।
22 वर्षीय गेंदबाज ने फिर से उसी अंदाज में विकेट सेलिब्रेशन किया तो सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई। अनेक लोगों ने फनी कमेंट किए और कइयों ने उन्हें जश्न के तरीके को बदलने की सलाह दी। एक यूजर ने लिखा, ''हर्षित जानबूझकर ऐसा करते हैं। उन्हें कुछ चेंज करना चाहिए।'' दूसरे ने कहा, ''हर्षित को बोलो कि यह हरकत विराट कोहली सामने करके दिखाए।'' अन्य ने कमेंट किया, ''तो क्या अब उन्हें अगले मैच में बाहर बैठना पड़ेगा?''
मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया सी की पहली पारी 164 रन पर सिमटी। अय्यर ने 9 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 86 रन की पारी खेलकर टीम की लाज बचाई। वहीं, पहले दिन स्टंप्स के समय इंडिया सी का स्कोर 33 ओवर में 91/4 था। गायकवाड़ के अलावा साई सुदर्शन (7) और रजत पाटीदार (13) जैसे खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौटे। हर्षित ने सात ओवर में से 5 मेडन डाले और दो शिकार किए। उन्होंने सुदर्शन को भी अपने जाल में फंसाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।