PAK vs ENG: जो रूट के बाद हैरी ब्रूक ने मचाई तबाही, जड़ा टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक
- हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। ब्रूक उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनका पाकिस्तान में बैटिंग औसत 100 के पार का है।
मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाजों की शामत आई हुई है क्योंकि जो रूट के बाद अब हैरी ब्रूक ने भी दोहरा शतक जड़ दिया है। ब्रूक के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने 650 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और अब रूट-ब्रूक दोनों की नजरें जल्द से जल्द तिहरा शतक पूरा करने पर होगी। हैरी ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक 239 गेंदों पर पूरा किया, वह अभी तक 20 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगा चुके हैं। इंग्लैंड की पाकिस्तान पर लीड 102 रनों की हो गई है। आज इस लीड को 300 रन के करीब पहुंचाकर इंग्लिश टीम की नजरें मैच जीतने पर होगी।
पाकिस्तान में हैरी ब्रूक का औसत 100 के पार
पाकिस्तान की सरजमीं पर हैरी ब्रूक का बल्ला आग उगलता है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं अभी तक खेले 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने 3 शतक और एक दोहरा शतक लगाया है। हैरी ब्रूक का नाम उन चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं जिनका पाकिस्तान में बैटिंग औसत 100 के पार है।
39 साल बाद इंग्लैंड ने किया ये कमाल
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक ही पारी में दो दोहरे शतक जड़ने का कारनामा जो रूट और हैरी ब्रूक ने 39 साल बाद किया है। उनसे पहले 1985 में जी फाउलर (201) और माइक गैटिंग (207) की जोड़ी ने भारत के खिलाफ ये कारनामा किया था।
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की सबसे बड़ी साझेदारी
जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए साझेदारी 400 से अधिक रन की हो गई है। यह किसी भी विकेट के लिए पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं रूट और ब्रूक पहली बारी 400 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे हैं।
409* - जो रूट और हैरी ब्रूक, मुल्तान, 2024*
359 - जोस बटलर और जैक क्रॉली, साउथेम्प्टन, 2020
332 - स्टुअर्ट ब्रॉड और जोनाथन ट्रॉट, लॉर्ड्स, 2010
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।