Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hardik Pandya joines Ishan Kishan club Lowest SR for an Indian batter in a T20I innings

टी20 में टेस्ट जैसी पारी खेल ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या, इस अनचाहे क्लब में भी हुई एंट्री

  • हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 45 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक गगनचुंबी छक्का जड़ा। वह अंत तक नाबाद रहे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 06:13 AM
share Share
Follow Us on

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया को रविवार, 10 नवंबर की रात साउथ अफ्रीका से दूसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ चार मैच की यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों को जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य दिया था, इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 39 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी। मगर अपने खराब स्ट्राइक रेट के चलते यह हरफनमौला खूब ट्रोल हुआ। फैंस ने तो यह तक कह दिया पांड्या आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑडिशन दे रहे हैं। भारत द्वारा मिले इस टारगेट को साउथ अफ्रीका ने 19वें ओवर में हासिल कर 3 विकेट से यह मैच जीता।

ये भी पढ़ें:AUS दौरे के लिए टीम इंडिया के पहले बैच ने भरी उड़ान, नहीं नजर आए रोहित-कोहली

हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक गगनचुंबी छक्का जड़ा। यह स्टार ऑलराउंडर तब बैटिंग करने उतरा जब भारत 8 ओवर में 45 के स्कोर पर 4 विकेट खो चुका था। इसके बाद अक्षर पटेल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी भी पवेलियन लौट गए थे तो हार्दिक का अंत तक टिके रहना जरूरी हो गया था।

31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने आखिरी तीन ओवरों में 10 डॉट बॉल खेलीं, जिससे उनकी और टीम की स्थिति और खराब हो गई। उन्होंने पारी का अंत चौके से किया और भारत को 124/6 का स्कोर बनाने में मदद की।

ये भी पढ़ें:IND vs SA: वरुण का आया 'चक्रवात', दूसरे टी20 में पंजा खोलकर रचा कीर्तिमान

हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक रेट इस दौरान 86.67 का था। इसी के साथ वह भारत के लिए एक पारी में कम से कम 40 गेंदें खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में ईशान किशन टॉप पर हैं।

एक T20I पारी में किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे कम SR (40+ गेंदें)

83.33 ईशान किशन 35(42) बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 2022

84.44 दिनेश मोंगिया 38(45) बनाम एसए जोबर्ग 2006

86.67 हार्दिक पंड्या 39*(45) बनाम दक्षिण अफ्रीका 2024

91.07 केएल राहुल 51*(56) बनाम एसए त्रिवेन्द्रम 2022

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें