Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India Batch 1 leaves from Australia from Mumbai Airport For Border Gavaskar Trophy Not Rohit Sharma Gautam Gambhir

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के पहले बैच ने भरी उड़ान, नहीं नजर आए रोहित-कोहली और गंभीर

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम कई बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। रविवार रात पहले बैच ने उड़ान भरी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 05:50 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कई बैच में ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे। पहला बैच रविवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आया, जिसमें युवा खिलाड़ियों की टोली नजर आई, वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ हेड कोच गौतम गंभीर इस दौरान नजर नहीं आए। शुभमन गिल ने अपने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट से यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक नायर के साथ फोटो भी शेयर की थी।

ये भी पढ़ें:IND vs SA: वरुण का आया 'चक्रवात', दूसरे टी20 में पंजा खोलकर रचा कीर्तिमान

एएनआई ने टीम इंडिया के पहले बैच का मुंबई एयरपोर्ट पहुंचना का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। वीडियो में कुछ सपोर्ट स्टाफ के साथ आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल बस से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बता दें, बीसीसीआई ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुना है जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश कुमार रेड्डी पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में है। इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेला था।

वहीं गौतम गंभीर आज यानी सोमवार, 11 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे। बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी रोहित शर्मा कोच के साथ नजर नहीं आएंगे। इससे यह इशारा मिल रहा है कि रोहित पहले टेस्ट में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, किसी भी बड़े दौरे से पहले कप्तान और कोच दोनों मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा भारत, ICC ने पीसीबी को बताया

22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद दोनों टीमें एडिलेड ओवल में 6 से 10 दिसंबर पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगी। तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा में होगा, इसके बाद 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।

भारत का स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें