Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harbhajan Singh spoke on Rohit Bumrah BGT captaincy debate We change sides very quickly I am not talking about Sunny sir

हम ना पलटू…मैं सनी सर की बात नहीं कर रहा हूं; BGT में कप्तानी को लेकर चल रही बहस पर क्या बोले हरभजन सिंह

  • हरभजन सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बुरा ऑप्शन नहीं है, मगर हम लोग पटलते बहुत जल्दी है। भज्जी ने यहां साफ किया कि वह सनी सर पर निशाना नहीं साध रहे हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 08:16 AM
share Share

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे, ऐसे में टीम इंडिया की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में पिछले दिनों लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर पूरी सीरीज में एक ही कप्तान का सुझाव दिया था। उनका कहना है कि अगर रोहित शर्मा बीच सीरीज में आते हैं तो वह बतौर बल्लेबाज ही खेले। जब हरभजन सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बुरा ऑप्शन नहीं है, मगर हम लोग पटलते बहुत जल्दी है। भज्जी ने यहां साफ किया कि वह सनी सर पर निशाना नहीं साध रहे हैं।

ये भी पढ़ें:छक्के से चोटिल होने वाली महिला फैन का सैमसन ने ऐसे बनाया दिन, VIDEO वायरल

जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर पहले दो टेस्ट मैच आप जीत गए तो पूरा भारत कहेगा कि जसप्रीत को ही रहने दो। और अगर वो दोनों टेस्ट मैच हार गए तो कहेंगे रोहित को वापस लाओ। हम ना पलटू बहुत जल्दी है, मैं सनी सर की बात नहीं कर रहा हूं…मैं यहां हर उस आदमी की बात कर रहा हूं जो क्रिकेट की समझ रखता है।”

ये भी पढ़ें:गंभीर रडार पर हैं, ऑस्ट्रेलिया में होगा उनके गुस्से का असली टेस्ट- हरभजन

उन्होंने आगे कहा, “उनका (सुनील गावस्कर का) सजेशन है कि कप्तान पूरी सीरीज के लिए एक रहना चाहिए, जो एक अच्छा सुझाव है। वो हो तो बैटर है, लेकिन अगर वो सिनेरियो नहीं है और सीरीज के बीच आप चेंज कर रहे हो तो हार गए तो फिर कोई सवाल नहीं करेगा। जीत गए और रोहित शर्मा के आते ही मैच हार गए अगला तो फिर अलग ही माहौल बन जाएगा। अगर भारत अच्छी शुरुआत करता है तो जसप्रीत बुमराह को पूरी सीरीज के लिए कप्तान बनाना कोई बुरा ऑप्शन नहीं होगा। जसप्रीत के पास जैसा दिमाग है वो टीम को लीड कर सकते हैं। अगर बुमराह हार गए तो लोग कहेंगे रोहित को लाओ और अगर रोहित हार गए तो कहेंगे विराट को लाओ।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें