Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harbhajan Singh predicts CSK can retain these 5 players before IPL 2025 auction ft MS Dhoni

हरभजन सिंह की भविष्यवाणी, इन 5 प्लेयर्स को रिटेन करेगा CSK; धोनी के लिए कही ये बात

  • हरभजन सिंह के अनुसार सीएसके एमएस धोनी समेत कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, रचिन रविंद्र और मथीशा पथिराना को आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Oct 2024 06:40 AM
share Share
Follow Us on

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिग्गज एमएस धोनी और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ समेत ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को रिटेन कर सकती है। अनुभवी स्पिनर ने धोनी के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भविष्य को लेकर अनिश्चितता व्यक्त की, लेकिन जोर देकर कहा कि अगर वह उपलब्ध हैं तो वह सीएसके की पहली पसंद होंगे।

ये भी पढ़ें:रोहित की उपलब्धता से लेकर शमी की इंजरी तक…टीम सिलेक्शन पर खड़े हुए 5 सवाल

बता दें, 31 अक्टूबर से पहले हर फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई को अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपनी है। आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी मौजूदा टीम से कुल छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। यह या तो रिटेंशन के जरिए या राइट टू मैच (RTM) विकल्प का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। छह रिटेंशन/RTM में अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे यकीन नहीं है कि धोनी खेलेंगे या नहीं, लेकिन अगर वह उपलब्ध हैं, तो वह निश्चित रूप से रिटेंशन के लिए टीम की पहली पसंद होंगे, भले ही उन्हें इस सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाता हो। उनके बाद, अगला चयन रवींद्र जडेजा और फिर रचिन रवींद्र का होगा। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के लिए, वह भी निश्चित रूप से रिटेन होंगे।"

ये भी पढ़ें:हमें इसकी कीमत चुकानी…मोर्कल ने बताया कहां हुई टीम इंडिया से चूक

उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि इन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा। उनके अलावा, हम पथिराना को भी टीम में रख सकते हैं, जो एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। और अगर किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया जाता है, तो यह आश्चर्यजनक विकल्प हो सकता है, लेकिन सीएसके केवल पांच खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकता है। इसलिए मेरे विचार से, संभावित रिटेन खिलाड़ी हैं - महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ और पथिराना होंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें