कप्तान पैट कमिंस ने बताया क्या है ऑस्ट्रेलिया का अगला टारगेट, बोले- आधी से ज्यादा टीम ने BGT...
- ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल आधे से ज्यादा खिलाड़ियों ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। हममें से बहुतों के लिए यह आखिरी काम है, जिसे पूरा करना है। ये कहना है एडिलेड टेस्ट मैच से पहले कप्तान पैट कमिंस का।
एडिलेड के ओवल में शुक्रवार 6 दिसंबर से शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने एक बड़ा बयान दिया है। कप्तान कमिंस ने कहा है कि मौजूदा समय में टीम में शामिल आधे से ज्यादा खिलाड़ियों ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। यही उनका लक्ष्य है कि इस सीरीज को जीता जाए। इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पिछड़ गई है। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने बड़े अंतर से जीता था। पर्थ के ऑप्टस में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में पहली हार मिली थी।
पिंक बॉल टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के आधे से ज़्यादा चेंज रूम (खिलाड़ियों) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। हममें से बहुतों के लिए यह आखिरी काम है जिसे हमें पूरा करना है।" ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 में जीती थी। इसके बाद लगातार चार बार भारत ने इस सीरीज पर कब्जा किया है। दो बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम पर इस बार अतिरिक्त दबाव है। टीम पहला मैच भी हार चुकी है।
स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ही मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा हैं, जो आखिरी बार भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। पैट कमिंस समेत करीब एक दर्जन खिलाड़ियों ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। यहां तक कि कुछ ही मैच भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पिछले 10 साल में जीत पाए हैं। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी का फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ही भारत के खिलाफ जीता था। अब टीम पर्थ टेस्ट मैच हारकर सीरीज में पिछड़ चुकी है। एडिलेड टेस्ट मैच काफी कुछ सीरीज की तस्वीर साफ करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।