Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Travis Head laughs off wild claim from Sunil Gavaskar that Josh Hazlewood is not actually injured says who cares

जोश हेजलवुड को बाहर किया जाना है 'मिस्ट्री', सुनील गावस्कर के इस बयान से हैरान हैं ट्रैविस हेड, कही ये बात

  • जोश हेजलवुड को बाहर किया जाना है एक 'मिस्ट्री' है। ये कहना था सुनील गावस्कर का। गावस्कर के इस बयान पर ट्रैविस हेड ने कहा है कि किसे परवाह है? उनको ऐसी बातें बोलने के लिए पैसा मिलता है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Dec 2024 08:37 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड इस बात से हैरान हैं कि टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जोश हेजलवुड पर अटपटा बयान दिया है। जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाहर हैं। उनको साइड स्ट्रेन की समस्या है। ऐसे में गावस्कर ने कहा था कि ये अनोखा है और ये एक मिस्ट्री है। सिर्फ गावस्कर ही ऐसे शख्स हैं, जिन्हें दाल में कुछ काला लगा, क्योंकि हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट हारने के बाद बल्लेबाजों पर निशाना साधा था। इस पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री कर रहे तमाम कमेंटेटर्स ने सवाल उठाए थे।

इस पर ट्रैविस हेड ने कहा है कि सुनील गावस्कर सुर्खियों में आना चाहते थे और ऑस्ट्रेलिया के खेमे में टेंशन पैदा करना चाहते थे। हेड ने विलो टॉक पॉडकास्ट में कहा, "मैं सनी (सुनील गावस्कर) के कमेंट्स से हैरान था। वे कमेंट बहुत फनी थे। "हॉफ (हेजलवुड) को बाहर करना। इस पर कुछ खंजर फेंकना और तीर चलाना, लेकिन कौन परवाह करता है? यह ऐसा ही है। हर किसी को अपनी राय रखने के लिए पैसे मिलते हैं। वह मनोरंजन व्यवसाय में है जैसा कि दुनिया भर की कुछ टीमें कहती हैं। वह कमेंट्री टीम में है। अगर इससे उन्हें और मजा आता है, तो ऐसा करें।"

ये भी पढ़ें:शास्त्री ने एडिलेड टेस्ट के लिए बताई रोहित की बेस्ट बैटिंग पोजिशन, आप भी जानिए

गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा था, ''ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में घबराहट साफ देखी जा सकती है। पूर्व खिलाड़ी कुछ प्लेयर का पत्ता काटने की बात कर रहे हैं और कुछ ने तो तीसरे दिन के खेल के अंत में जोश हेजलवुड के मीडिया इंटरव्यू के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में दरार की ओर भी इशारा किया है। हेजलवुड ने सुझाव दिया था कि अब बल्लेबाजों को कुछ करना चाहिए। कुछ दिनों के बाद हेजलवुड कथित तौर पर साइड स्ट्रेन के कारण दूसरे टेस्ट और संभवतः सीरीज से भी बाहर हो गए। यह अजीब है, क्योंकि उस मीडिया कॉन्फ्रेंस में किसी ने भी हेजलवुड में कुछ भी दिक्कत नहीं देखी थी। यह मिस्ट्री (रहस्य) है, जैसा कि पहले भारतीय क्रिकेट में आम बात थी।''

ये भी पढ़ें:साउथ अफ्रीका को क्लासेन को क्यों बनाना पड़ा T20 टीम का कप्तान? जानिए कारण
ये भी पढ़ें:साउथ अफ्रीका को क्लासेन को क्यों बनाना पड़ा T20 टीम का कप्तान? जानिए कारण

इसी शो पर बोलते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने पिछले सप्ताह तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड गेम के लिए एनएसडब्लू टीम में एडम जैम्पा को शामिल किए जाने के विवाद पर बात की। सफेद गेंद के विशेषज्ञ ने पिछले कुछ वर्षों में शायद ही कोई प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला हो, लेकिन नियमित स्पिनर तनवीर संघा से आगे उन्हें पैराशूट किया गया था, जो शुक्रवार को एससीजी में शुरू होने वाले पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल के लिए टीम में वापस आ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें