GT vs MI head coach Mahela Jayawardene on jasprit bumrah comeback No timelines given by NCA जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार, मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने वापसी पर क्या कहा?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़GT vs MI head coach Mahela Jayawardene on jasprit bumrah comeback No timelines given by NCA

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार, मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने वापसी पर क्या कहा?

  • मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह के अलावा चयन के लिए सभी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह बीसीसीआई ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार, मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने वापसी पर क्या कहा?

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का नौवां मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने शुरुआती मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को होने वाले मुकाबले में एक टीम का जीत का खाता खेलने वाला है। इस मैच से पहले जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि टीम अभी भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है, जिसने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई है।

जयवर्धने ने कहा कि बुमराह अभी भी बीसीसीआई ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओए)’ में अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ बुमराह को छोड़कर हर कोई उपलब्ध है। जैसा कि मैंने अपने पिछले इंटरव्यू में भी कहा था, वह रोजाना अपने कार्यक्रम से गुजर रहे हैं। अभी तक सब कुछ ठीक लग रहा है। लेकिन सीओए ने कोई समय सीमा नहीं दी है।’’

ये भी पढ़ें:बीसीसीआई ने बीच IPL में बदला शेड्यूल, अब इस दिन होगा KKR vs LSG मुकाबला

जयवर्धने ने कहा कि अर्जुन तेंदुलकर संक्षिप्त बीमारी से उबर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उनके चयन पर विचार किया जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले हार्दिक पांड्या अपना पहला मैच खेलने उतरेंगे। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में वह नहीं खेल सके थे, क्योंकि उन पर धीमी ओवर गति के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगा था। मुंबई का अगला मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से है, जोकि मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में भी बुमराह की वापसी पर संशय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।