Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़पर्दे के पीछेPAK vs ENG sajid khan gets hurt on chin during Pakistan vs England 3rd Test

साजिद खान की जर्सी पर थे खून के छीटे फिर भी नहीं छोड़ा मैदान, चोट लगने के बाद भी अंत तक टिके रहे

  • पाकिस्तान के साजिद खान शुक्रवार को बैटिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे। ठुड्डी में गेंद लगने के कारण वह चोटिल हुए और उनकी जर्सी पर खून के छीटे नजर आए। हालांकि उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा और अंत तक टिके रहे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

सऊद शकील (134), साजिद खान (48) और नोमान अली (45) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 344 रन बनाए। इसके बाद नोमान और साजिद ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में तीन झटके भी दिए हैं, जिससे पाकिस्तान ने दूसरे मैच में मजबूत पकड़ बना लिया है। पाकिस्तान की पारी के दौरान साजिद खान को चेहरे पर चोट लगी, जिसके कारण उनके कंधे पर खून के छीटे भी नजर आए, हालांकि उन्होंने मैदान नहीं छोड़ने का फैसला किया और शकील के साथ साझेदारी निभाई।

पाकिस्तान की पारी के 92वें ओवर में रेहान अहमद के खिलाफ शॉट खेलने के प्रयास में साजिद को चोट लगी। गेंद उनके हेलमेट के ग्रिल के नीचे से होते हुए ठुड्डी में जाकर लगी, जिससे खून निकलने लगा और उनकी जर्सी पर भी खून के छीटे दिखे। इस घटना के कारण मैच कुछ देर के लिए रुका और इस दौरन साजिद ने अपनी जर्सी बदली और फिर खेलने के लिए तैयार हो गए। जिस समय ये हादसा हुआ वह 32 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। सऊद शकील के साथ उन्होंने साझेदारी भी की। शकील 223 गेंद में 134 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जाहिद भी पवेलियन लौटे। साजिद ने 48 गेंद में 48 रन बनाए।

ये भी पढ़ें:'विदेशी प्लेयर जैसे खेल रहे,' डुल ने टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट पर खड़े किए सवाल

पाकिस्तान ने आज कल के तीन विकेट पर 73 रन से आगे खेलना शुरु किया। शोएब बशीर ने कप्तान शान मसूद (26) को आउट कर इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद रिजवान (25) को रेहान अहमद ने पवेलियन भेज दिया। आगा सलमान (एक),आमेर जमाल (14) को भी रेहान ने अपना शिकार बनाया। नोमान अली को शोएब बशीर ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये साजिद खान भी पिच पर जमे रहे। गस ऐटकिंसन ने सऊद शकील (134) को आउट किया। साजिद खान (48) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने 344 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 77 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड शुरुआत बेहद खराब रही और उसने एक के बाद एक 24 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें