Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमSimon Doull says indian batters are as vulnerable as overseas batters on good turning tracks rahul sachin was better

साइमन डुल ने रोहित-कोहली सहित पूरी बैटिंग यूनिट पर खड़े किए सवाल, कहा- विदेशी प्लेयर की तरह खेल रहे स्पिन

  • साइमन डुल का मानना है कि मौजदा भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ विदेशी बल्लेबाजों के जैसे खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल, सचिन, गांगुली और लक्ष्मण स्पिन के खिलाफ बेहतर बल्लेबाज थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 07:02 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। पहले टेस्ट में टीम सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी और दूसरे मैच में भी बल्लेबाजों ने निराश किया। पहली पारी में भारत ने सिर्फ 156 रन बनाए। हालांकि पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने दम दिखाया था लेकिन स्पिन फ्रेंडली विकेट पर बल्लेबाज क्रीज पर टिके रहने के लिए जूझते हुए दिख रहे हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डुल ने भी मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप के खिलाफ भारत के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की आलोचना की है और उनका मानना है कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाज स्पिन खेलने में बेहतर नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि यह गलत धारणा है कि मौजूदा भारतीय खिलाड़ी स्पिनरों के खिलाफ अच्छे हैं, बल्कि वे अच्छे टर्निंग ट्रैक पर विदेशी बल्लेबाजों की तरह ही कमजोर हैं। पुणे टेस्ट की पहली पारी में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण मेजबान पर घरेलू मैदान पर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। पिछले 12 साल में भारत ने 18 सीरीज जीती है। साइमन डुल ने कहा, ''मुझे लगता है कि अब दुनिया भर में यह गलत धारणा बन गई है कि मौजूदा भारतीय खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी को अन्य खिलाड़ियों से बेहतर खेलते हैं। ऐसा नहीं है। वे उसी तरह खेलते हैं, जैसे दुनिया के अन्य बल्लेबाज खेलते हैं। गांगुली, गंभीर, लक्ष्मण और द्रविड़ वाले दिन चले गए। सचिन स्पिन के खिलाफ बहुत अच्छे थे, और उनसे पहले का दौर भी बहुत अच्छा था।''

ये भी पढ़ें:दूसरी पारी में पंजा लगाने के करीब सुंदर, 10 विकेट हॉल लेकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि अच्छे स्पिनर भारत को टर्निंग ट्रैक पर आउट करने में उतने ही अच्छे हैं, जितने कि भारत के अच्छे स्पिनर विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ और जैसे ही वे आईपीएल में टर्निंग ट्रैक देखते हैं, वे शिकायत करने लगते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें