गौतम गंभीर ने चुनी अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन, तीन पाकिस्तानियों को किया शामिल; ये नाम करेगा सबसे ज्यादा हैरान
- Gautam Gambhir All-Time World XI: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन चुनी है। उन्होंने टीम में तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल किया है। एक नाम आपको सबसे ज्यादा हैरान करेगा।
पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन चुनी है। गंभीर ने टीम में उन खिलाड़ियों को रखा है, जिनके विरुद्ध वह खेल चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के तीन-तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के दो जबकि श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के एक-एक पूर्व क्रिकेटर को जगह दी। एक नाम आपको सबसे ज्यादा हैरान करेगा। यह और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्कल को हाल ही में नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन का खुलासा किया। गंभीर से पूछा गया कि उन बेस्ट 11 प्लेयर के नाम बताइए, जिनके खिलाफ आप खेले हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने जवाब में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम लिया। उन्होंने फिर मैथ्यू हेडन का जिक्र किया। इसके बाद, गंभीर ने एबी डिविलियर्स, ब्रायन लारा और एंड्रयू साइमंड्स कहा। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक, पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक के अलावा शोएब अख्तर को टीम में चुना। अख्तर अपने दौर के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उनके नाम आज भी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। अख्तर ने 2003 में 161.3 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
गौतम गंभीर की ऑल टाइम वर्ल्ड XI: एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया), इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान), अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), शोएब अख्तर (पाकिस्तान), मोर्ने मोर्कल (साउथ अफ्रीका), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)।
गौरतलब है कि गंभीर फिलहाल ब्रेक पर हैं। गंभीर और भारतीय खिलाड़ियों को श्रीलंका सीरीज के बाद लंबा ब्रेक मिला है। श्रीलंका सीरीज 27 जुलाई से सात अगस्त तक चली। यह गंभीर का बतौर कोच पहला असाइनमेंट था। भारत ने श्रीलंका का तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया लेकिन वनडे में नाकामी हाथ लगी। भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 0-2 से गंवाई। पहला वनडे टाई हो गया था। भारत को अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसके बाद दोनों टीमें टी20 सीरीज में टकराएंगी। मोर्कल बांग्लादेश सीरीज से भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।