Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India will probably come to Lahore Wasim Akram Gives Big Statement Regarding Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी: टीम इंडिया लाहौर आएगी...आखिर वसीम अकरम को क्यों है इतना यकीन?

  • पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को यकीन है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लाहौर आएगी। उन्होंने कहा, ''जो भी मैं पढ़ रहा हूं, उससे सकारात्‍मकता नजर आ रही है।''

Md.Akram वार्ताFri, 1 Nov 2024 02:12 PM
share Share

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान वसीम अकरम ने कहा है कि टीम इंडिया अगले वर्ष फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगर पाकिस्‍तान आती है तो उनका बहुत अच्‍छे से ख्याल रखा जाएगा और यह क्रिकेट के लिए बेहतरीन बात होगी। अकरम ने कहा, “मुझे लगता है कि जो भी मैं पढ़ रहा हूं उससे भारत सरकार और बीसीसीआई की ओर से सकारात्‍मकता नजर आ रही है। मैंने कहीं पर यह भी पढ़ा कि उनके सभी मैच लाहौर में होंगे। वे लाहौर आएंगे और उसी रात को वापस स्‍वदेश लौट जाएंगे।''

उन्होंने कहा, ''जब तक भारत सहज है, मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं आपसे वादा करता हूं, उनका वहां पर बेहतरीन तरीके से ख्याल रखा जाएगा। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के पाकिस्‍तान में प्रशंसक हैं और युवा क्रिकेट प्रशंसक उनको पसंद करते हैं।” अकरम ने कहा, “इंसान दर इंसान संपर्क इस समय और इस उम्र में बेहद अहम है। मेरी राय में सोशल मीडिया के जमाने में दुनिया .भर में बहुत नकारात्‍मकता है और मुझे लगता है कि अगर भारत आएगा तो यह क्रिकेट के लिए अच्‍छा होगा और यह पाकिस्‍तान के लिए भी अच्‍छा होगा।''

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का 19 फरवरी से नौ मार्च तक पाकिस्‍तान में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीम खेलेंगी और दो ग्रुप में होंगी, जिसमें से चार टीम सेमीफाइनल में जाएंगी और इसके बाद फाइनल होगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम अफगानिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया, बंगलादेश, इंग्‍लैंड, भारत, न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका हैं। पीसीबी ने भारत के सभी मैच लाहौर में कराने का प्रस्‍ताव भी दिया है जो भारतीय सीमा के करीब है जिससे सामान और सुरक्षा संबंधी समस्याएं कम जटिल हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें- मैं शर्मिंदा हूं कि...पाकिस्तान टीम की भद्द पिटने पर वसीम अकरम का छलका दर्द, हजम नहीं कर पा रहे ये चूक

पीसीबी ने साथ ही कहा कि वे 17 हजार वीजा भी भारतीय प्रशंसकों को जारी करेंगे जो अपनी टीम के साथ रहना चाहते हैं। फाइनल के साथ सेमीफाइनल भी लाहौर में होगा अगर भारत क्‍वाल‍िफाई करता है। भारतीय टीम 2008 से पाकिस्‍तान में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और और माना रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के किसी भी हिस्से को बाहर ले जाने की स्थिति में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सबसे संभावित विकल्प है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें