Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Glenn Maxwell Takes Unbelievable Boundary Catch During Brisbane Heat vs Melbourne Stars Clash in BBL Viral Cricket Video

मैक्सवेल ने असंभव को किया संभव, बाउंड्री के पार जाकर पकड़ा गजब का कैच; क्या आपने देखा वीडियो?

  • ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2024-25 में एक गजब का कैच पकड़ा। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on

क्रिकेट मैच में कई बार खिलाड़ी इतना हैरतअगेंज कैच पकड़ लेते हैं, जिसे देखकर कुछ पल के लिए आंखों को यकीन नहीं होता। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी कुछ इसी तरह का कमाल किया है। उन्होंने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2024-25 में असंभव नजर आ रहे कैच को संभव कर दिखाया। उन्होंने बुधवार को ब्रिसबेन हीट बनाम मेलबर्न स्टार्स मैच में बाउंड्री के पार जाकर एक गजब का कैच लपका। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। मैक्सवेल मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा हैं।

ब्रिसबेन के मैदान में आठवें नंबर पर उतरे विल प्रेस्टविज ने डैन लॉरेंस द्वारा डाले गए 17वें की पहली गेंद पर हवाई फायर किया। गेंद लॉन्ग ऑन की दिशा में गई, जहां मैक्सवेल मौजूद थे। गेंद थोड़ी ऊंची थी। ऐसे में मैक्सवेल ने हवा में उछलकर गेंद को बाउंड्री के अंदर धकेला। मैक्सवेल लैंड करने के बाद बाउंड्री के दूसरी तरफ चले गए। इसके बाद, उन्होंने जबर्दस्त फुर्ती दिखाते हुए गेंद की ओर दौड़ लगाई और कैच कंप्लीट कर लिया। कैच देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए। प्रेस्टविज ने 10 गेंदों में महज 4 रन बनाए।

ये भी पढ़ें:यशस्वी ने अपना सिर झुका दिया था...विवादित कैच को कप्तान कमिंस ने किया ‘हजम’

मैक्सवेल के वायरल वीडियो पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''मैक्सवेल, सिर्फ बैटिंग के जादूगर ही नहीं है बल्कि कैच गॉड भी हैं! जब यह खिलाड़ी उड़ने का फैसला करता है तो ग्रेविटी ऑप्शनल समझिए।'' दूसरे ने लिखा, ''कमाल की तेजी दिखाई। मैक्सवेल के एफर्ट को सलाम है।'' अन्य ने कहा, '' मैक्सवेल के अविश्वसनीय कैच ने सभी को चौंका दिया। ग्रेविटी और लॉजिक से परे यह जादू था। बीबीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन कैच में से एक।''

मैक्सवेल ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ मुकाबले में एक-दो नहीं बल्कि चार कैच लपके। उन्होंने प्रेस्टविज के अलावा टॉम बैंटन (13), कॉलिन मुनरो (1) और मैट रेनशॉ (9) को पवेलियन की राह दिखाई। ब्रिसबेन हीट ने निर्धारित 20 ओवर में 149/7 का स्कोर बनाया। मेलबर्न स्टार्स ने पांच विकेट से विजयी परचम फहराया। मेलबर्न ने 18.1 ओवर में टारगेट चेज किया। लॉरेंस ने 64 और मार्कस स्टोइनिस ने 62 रन बनाए। मैक्सवेल (0) का बल्ले खामोश रहा। वह गोल्डन डक का शिकार हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें