IND vs OMA: आयुष बडोनी ने ठोकी 'घातक फिफ्टी', चौके-छक्कों से बटोरे 36 रन; अभिषेक शर्मा ने दिखाए 'तूफानी तेवर'
- Ayush Badoni Fifty IND vs OMA Match: आयुष बडोनी ने ओमान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इंडिया ए ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।
बल्लेबाज आयुष बडोनी ने बुधवार को इमर्जिंग एशिया कप 2024 में गर्दा काट दिया। उन्होंने इंडिया ए वर्सेस ओमान ग्रुप बी मैच में 'घातक फिफ्टी' ठोकी। बोडनी ने अल अमेरात स्टेडियम में 27 गेंदों में 51 रन बनाए। उन्होंने 25 गेंदों में अर्धशतक कंप्लीट कर लिया था। बडोनी ने चौके-छक्कों से 36 रन बटोरे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और दो छक्के मारे। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुन गए। अभिषेक शर्मा ने भी 'तूफानी तेवर' दिखाए। उन्होंने बतौर ओपनर उतरने के बाद 15 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन जोड़े। भारत ने 15.2 ओवर में ओमान को 6 विकेट से रौंदा। भारतीय टीम का यह आखिरी लीग मैच था।
बडोनी-तिलक की दमदार साझेदारी
141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तेज शुरुआत की। अभिषेक और अनुज रावत (8) ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। रावत चौथे ओवर में पवेलियन लौटे। अभिषेक ने पांचवें ओवर में अपना विकेट गंवाया। इसके बाद, बडोनी ने कप्तान तिलक वर्मा के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की दमदार पार्टनरशिप की, जो 14वें ओवर में टूटी। आमिर कलीम ने बडोनी की पारी का अंत किया। नेहाल वढेरा (1) सस्ते में आउट हुए। तिलक 30 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए। रमनदीप सिंह (4 गेंदों में नाबाद 13) ने विजयी छक्का लगाया।
भारत को सेमीफाइनल का टिकट
भारत ने ओमान को करारी शिकस्त देककर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। भारत की 25 अक्टूबर को अफगानिस्तान से सेमीफाइनल में भिड़ंत होगी। अफगानिस्तान ने लीग चरण में दो मैच जीते और एक गंवाया। अफागनिस्तान को हांगकांग के हाथों का हार का सामना करना पड़ा। वहीं, तिलक ब्रिगेड ने लीग चरण में अपने तीन मैचों में विजय हासिल की। भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 रन से हराया जबकि दूसरे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 7 विकेट से धूल चटाई। भारत ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा। पाकिस्तान दूसरे स्थान पर रहा, जिसकी सेमीफाइनल में श्रीलंका से टक्कर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।