Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir refused to confirm the future of Rohit Sharma and Virat Kohli in Test team

विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर पर गौतम गंभीर ने जवाब देने से किया इनकार, बोले- मैं किसी भी खिलाड़ी के…

  • गौतम गंभीर ने कहा कि मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है, उनमें भूख और कमिटमेंट्स हैं। उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Jan 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on

रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म को देखते हुए कहा जा रहा है कि उनका अब टीम इंडिया के साथ कोई फ्यूचर नहीं है। रोहित ने तो अपनी खराब फॉर्म के चलते सिडनी टेस्ट में भी ना खेलने का फैसला किया, मगर विराट कोहली खेले और वह एक बार फिर फ्लॉप हुए। भारत को अब जून में अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेलनी है। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों का सिलेक्शन किस आधार पर होगा यह देखने वाली बात है। दरअसल, यह दोनों दिग्गज डोमेस्टिक क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं लेते हैं, जहां परफॉर्म कर वह टीम में जगह बना सके। ऐसे में जब हेड कोच गौतम गंभीर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें:गंभीर की कोचिंग में इंडिया के दामन पर लग रहे दाग, कमाई हुई इज्जत हो रही नीलाम

सिडनी टेस्ट की हार के बाद गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर पर कहा, "मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है, उनमें भूख और कमिटमेंट्स हैं। उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"

हालांकि गंभीर ने टीम के हर खिलाड़ी को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:पैट कमिंस या जसप्रीत बुमराह कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज? किसे मिला POTM का अवॉर्ड

गंभीर ने कहा, “मैं हमेशा चाहूंगा कि सभी लोग घरेलू क्रिकेट खेलें। और सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। उनमें से कोई भी उपलब्ध नहीं है और लाल गेंद क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है, सभी को खेलना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको कभी भी इच्छा अनुसार रिजल्ड नहीं मिलेंगे।”

गौतम गंभीर ने टीम के ट्रांसीशन फेज के बारे में भी बात करने से इनकार कर दिया, उनका कहना है कि अभी इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी और मुझे नहीं पता कि पांच महीने बाद हम कहां होंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें