विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर पर गौतम गंभीर ने जवाब देने से किया इनकार, बोले- मैं किसी भी खिलाड़ी के…
- गौतम गंभीर ने कहा कि मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है, उनमें भूख और कमिटमेंट्स हैं। उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म को देखते हुए कहा जा रहा है कि उनका अब टीम इंडिया के साथ कोई फ्यूचर नहीं है। रोहित ने तो अपनी खराब फॉर्म के चलते सिडनी टेस्ट में भी ना खेलने का फैसला किया, मगर विराट कोहली खेले और वह एक बार फिर फ्लॉप हुए। भारत को अब जून में अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेलनी है। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों का सिलेक्शन किस आधार पर होगा यह देखने वाली बात है। दरअसल, यह दोनों दिग्गज डोमेस्टिक क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं लेते हैं, जहां परफॉर्म कर वह टीम में जगह बना सके। ऐसे में जब हेड कोच गौतम गंभीर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया।
सिडनी टेस्ट की हार के बाद गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर पर कहा, "मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है, उनमें भूख और कमिटमेंट्स हैं। उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"
हालांकि गंभीर ने टीम के हर खिलाड़ी को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी है।
गंभीर ने कहा, “मैं हमेशा चाहूंगा कि सभी लोग घरेलू क्रिकेट खेलें। और सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। उनमें से कोई भी उपलब्ध नहीं है और लाल गेंद क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है, सभी को खेलना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको कभी भी इच्छा अनुसार रिजल्ड नहीं मिलेंगे।”
गौतम गंभीर ने टीम के ट्रांसीशन फेज के बारे में भी बात करने से इनकार कर दिया, उनका कहना है कि अभी इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी और मुझे नहीं पता कि पांच महीने बाद हम कहां होंगे।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।