Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir Effect Shreyas Iyer imitates Sunil Narine Action in Buchi Babu tournament prompts hilarious reactions

गौतम गंभीर का जादू! श्रेयस अय्यर ने भी की गेंदबाजी, की सुनील नरेन के एक्शन की नकल; लोगों ने जमकर लिए मजे

  • Shreyas Iyer Imitates Sunil Narine's Action: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बुची बाबू टूर्नामेंट में बॉलिंग करते हुए नजर आए। उन्होंने सुनील नरेन के अंदाज में बॉलिंग की। अय्यर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 03:02 PM
share Share

गौतम गंभीर जब से भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं, तब से कई बल्लेबाज भी बॉलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। गंभीर का जादू अब मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर देखने को मिला है। अय्यर मंगलवार को बुची बाबू टूर्नामेंट में बॉलिंग करते हुए नजर आए। उन्होंने ऑलराउंडर सुनील नरेन के अंदाज में बॉलिंग की। बता दें कि नरेन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हैं, जिसकी कमान अय्यर के हाथों में है।

29 वर्षीय अय्यर बुची बाबू टूर्नामेंट में में मुंबई का हिस्सा हैं। मुंबई की टीएनसीए XI से भिड़ंत हो रही है। अय्यर ने 27 अगस्त को मैच के पहले दिन गेंदबाजी में हाथ आजमाए। उन्होंने नरेन की तरह पहले गेंद को छुपाया और फिर फेंका। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अय्यर को नरेन की तरह बॉलिंग करते देखकर क्रिकेट फैंस ने जमकर मजे लिए। लोग लिख रहे हैं कि अब भारतीय टीम में भी नरेन की कमी नहीं रहेगी।

एक यूजर ने लिखा, ''अब अपने पास सुनील नरेन नहीं है तो श्रेयस अय्यर से ही काम चलाना होगा।'' दूसर ने कमेंट किया, ''उम्मीद करते हैं कि अय्यर जल्द ही नरेन की तरह बल्लेबाजी भी करने लगेंगे।'' हालांकि, कई लोगों ने यह भी कहा कि बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग करने से अय्यर को आने वाले समय में फायदा मिलेगा। वेस्टइंडीज के धाकड़ क्रिकेटर नरेन तूफानी बल्लेबाजी के अलावा खतरनाक स्पिन बॉलिंग के लिए मशहूर हैं। उन्होंने केकेआर को आईपीएल 2024 जिताने में अहम भूमिका निभाई।

 

 

भारतीय टीम फिलहाल ब्रेक पर है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। अय्यर जल्द ही दलीप ट्रॉफी में उतरेंगे। वह श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप रहे थे। उन्होंने तीन वनडे मैचों में महज 38 रन बनाए थे। भारत को अगली सीरीज 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें