Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former Pakistan cricketer Basit Ali raises question on odi ranking system says ICC Wants Babar Azam not to Perform

ICC नहीं चाहता बाबर आजम रन बनाए, पाक कप्तान के नंबर-1 वनडे बैटर बनने पर बासित अली भड़के

  • पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने आईसीसी रैंकिंग पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि आईसीसी चाहता है कि बाबर रन नहीं बनाए। उन्होंने कहा कि कई अन्य बल्लेबाज भी उनसे बेहतर कर रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 08:41 AM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बासित अली ने कहा है कि आईसीसी नहीं चाहता कि बाबर आजम प्रदर्शन करें और इस वजह से वनडे रैंकिंग में उसे पहले स्थान पर रखा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय ताजा जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पहले पायदान पर हैं। हालांकि उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच नवंबर 2023 में ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 38 रन बनाए थे।

बासित अली ने कहा कि आईसीसी रैंकिंग के अनुसार सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज चुने जाने से बाबर खुश होंगे और उनमें बेहतर प्रदर्शन करने की इच्छा नहीं होगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए। वहीं शुभमन गिल एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गए, जबकि विराट कोहली अपने चौथे स्थान पर बरकरार हैं।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''जब मैने आईसीसी रैंकिंग देखी। बाबर आजम टॉप पर था, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा, तीसरे पर शुभमन गिल और चौथे नंबर पर विराट कोहली। मुझे बाकी नामों को पढ़ना जरूरी नहीं लगा क्योंकि मैं ट्रेविस हेड और रचिन रविंद्र को नहीं देख पाया था।"

ये भी पढ़े:जय शाह ने बांग्लादेश का ऑफर ठुकराया, भारत में नहीं होगा वर्ल्ड कप

बासित ने कहा, ''मुझे लगता है आईसीसी चाहता है कि बाबर आजम प्रदर्शन ना करे। वह वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बनकर खुश होगा। ये रैंकिंग कौन देता है? बाबर आजम और शुभमन गिल किस आधार पर वहां हैं।"

 

ये भी पढ़े:लंदन में सड़क पर अकेले घूमते हुए नजर आए विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरल

उन्होंने आगे कहा, ''बाबर आजम का आखिरी वनडे पिछले साल विश्व कप के दौरान था। हमने विश्व कप में रचिन रवींद्र, क्विंटन डिकाक, ट्रैविस हेड और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को देखा। उन्होंने उस टूर्नामेंट में तीन-चार शतक लगाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और फखर जमां ने शतक लगाए। ये लोग किस तरह से रैंकिंग देते हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें