Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat kohli walking alone on london street video goes viral after odi series against sri lanka

लंदन में सड़क पर अकेले घूमते हुए नजर आए विराट कोहली, 5 सेकंड का वीडियो हुआ वायरल

  • श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली एक बार फिर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह सड़क पर टहलते हुए दिख रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 01:38 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लंदन में एक रोड को पार करते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली अपने परिवार के साथ इस समय इंग्लैंड में समय बिता रहे हैं और कई बार पत्नी अनुष्का शर्मा (बॉलीवुड एक्ट्रेस) और बच्चों के साथ घूमते हुए दिखे हैं। विराट कोहली हाल ही में समाप्त हुई श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड लौटे हैं। विराट कोहली ने करीब आठ महीने बाद वनडे फॉर्मेट खेला था।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सिर्फ 5 सेकंड का है, जिसमें विराट कोहली सड़क को पार करने की कोशिश कर रहे हैं। वह यहां पर अकेले नजर आ रहे। पूर्व कप्तान इससे पहले भारत की टी-20 विश्व कप जीत के बाद लंदन गए थे। भारत में जश्न में शामिल होने के तुरंत बाद कोहली लंदन के लिए रवाना हुए, जहां उन्हें अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अकाय के साथ देखा गया। कोहली और अनुष्का ने लंदन में यूनियन चैपल में आयोजित कीर्तन में भी हिस्सा लिया था। अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कीर्तन की तस्वीरें शेयर की हैं।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले थे। वह कोलंबो में स्पिन फ्रेंडली पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। वह तीनों मैचों में कुल 58 रन ही बना सके। श्रीलंका ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हराया। पहला मैच टाई रहा था।

ये भी पढ़ें:जय शाह ने बांग्लादेश का ऑफर ठुकराया, भारत में नहीं होगा वर्ल्ड कप

कई रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि भारतीय बल्लेबाज दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, लेकिन आखिरकार यह पुष्टि हो गई कि वह टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। हालांकि, केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सहित अन्य टेस्ट क्रिकेटर चार टीमों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें