Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former Indian cricketer Ravichandran Ashwin praises pacer Scott Boland performance in bgt call him game changer for Aus

स्कॉट बोलैंड के चलते भारत ने 10 साल बाद गंवाई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, अश्विन ने बड़ा अंतर खोजा

  • अश्विन का मानना है कि अगर तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेलते तो भारत सीरीज जीत सकता था। बोलैंड ने सीरीज में तीन मैचों में 21 विकेट लिए और कोहली को 4 बार आउट किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व क्रिकेटर रविच्ंद्रन अश्विन ने कहा है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए गेम चेंजर साबित हुए। उनका मानना है कि अगर बोलैंड टीम में ना होते तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज गंवा देती। उन्होंने कहा कि उनकी राउंड द विकेट गेंदबाजी ने भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी बड़ी भूमिका निभाई। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''सभी कहते हैं कि पैट कमिंस ने सीरीज में बहुत अच्छा किया। लेकिन बाएं हाथ के खिलाफ संघर्ष करते दिखे। ऑस्ट्रेलिया भाग्यशाली रहा कि स्कॉट बोलैंड टीम में आ गए। अगर बोलैंड नहीं खेलते तो भारत सीरीज जीत जाता। जोश हेजलवुड भी शानदार गेंदबाज हैं लेकिन अगर वे पुराने गेंदबाजी यूनिट के साथ खेलते तो हम जीत गए होते। बोलैंड की हमारे बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए राउंड-द-विकेट गेंदें एक प्रमुख फैक्टर थी।"

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बौलेंड ने सिर्फ तीन ही मैच खेले थे लेकिन पूरी सीरीज के दौरान वह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आए। उन्होंने सीरीज में भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को चार बार आउट किया था। उन्होंने तीन मैचों में कुल 21 विकेट झटके। उन्होंने आखिरी टेस्ट में 10 विकेट भी चटकाए। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहे।

ये भी पढ़ें:रोहित ने मानी नवजोत सिंह सिद्दू की फिटनेस वाली बात, रनिंग करते हुए वीडियो वायरल

अश्विन ने कहा, ''सिडनी में आखिरी सेशन तक सीरीज में जान थी और क्या शानदार सीरीज थी। बेहतरीन क्रिकेट और सीरीज। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन तक लड़ाई करते हुए सीरीज जीती।''

ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवें टेस्ट मैच में जीत दर्ज करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी 3-1 से अपने नाम कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर से हासिल की है। स्कॉट बोलैंड ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे वही जसप्रीत बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें