Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former Indian cricketer Navjot Singh Sidhu criticize team management decision to drop rohit sharma

नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित को बाहर रखने के फैसले को बताया गलत, वीडियो शेयर करके रखा अपना पक्ष

  • भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा को आखिरी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला गलत है। उन्होंने मार्क टेलर और अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ियों का उदाहरण देकर अपनी बात रखी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित को बाहर रखने के फैसले को बताया गलत, वीडियो शेयर करके रखा अपना पक्ष

भारतीय टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से खुद को बाहर रखा। रोहित अपने खराब फॉर्म की वजह से किसी मैच से बाहर रहने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। हालांकि कप्तान रोहित के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर्स ने नाराजगी जाहिर की और इसे गलत फैसला बताया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी हैरानी जताई है, उन्होंने मार्क टेलर और अजहरुद्दीन जैसे कप्तानों का उदाहरण देकर समझाया है कि खराब फॉर्म के बावजूद वह कप्तान बने रहे थे।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ''एक कप्तान को बीच में कभी नहीं हटाया जाना चाहिए और ना ही उसे बाहर निकलने का विकल्प दिया जाना चाहिए। इससे गलत संकेत जाता है। मार्क टेलर, अजहरुद्दीन जैसे कप्तानों को खराब फॉर्म के बावजूद एक साल तक कप्तान के रूप में बने देखा है। रोहित प्रबंधन से अधिक सम्मान और विश्वास के हकदार थे।''

नवजोत ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''आप उन्हें ऐसे ही कप्तान नहीं बना देते, लेकिन अगर वह बना है और इस तरह का महान खिलाड़ी, जिसने भारतीय टीम की सेवा की है। फिर चाहे वह अच्छे फॉर्म में हो या खराब, कप्तान विकल्प नहीं है, वो बाहर नहीं बैठ सकता, ये गलत मैसेज देता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''यह अजीब बात है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आज टीम से बाहर बैठना पड़ा। यह विचित्र है, यह अजीब है, इस वजह से क्योंकि भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कप्तान को बाहर रखा गया है।”

ये भी पढ़ें:सुंदर के विवादित आउट पर अंपायर से भिड़ गए जसप्रीत बुमराह, वीडियो हुआ वायरल

रोहित ने इस सीरीज की तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए। सीमित ओवरों के क्रिकेट के दिग्गज 37 वर्ष के रोहित इन पारियों में सहज नहीं लगे और अपने चिर परिचित शॉट भी नहीं खेल पाये। भारतीय टीम के लिए इस ‘करो या मरो वाले मैच’ में रोहित की जगह शुभमन गिल ने अंतिम एकादश में जगह बनाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें