कौन जीत सकता है चैंपियंस ट्रॉफी 2025? सुनील गावस्कर ने भारत नहीं इस टीम का नाम लिया
- सुनील गावस्कर का मानना है कि पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में टूर्नामेंट होने के कारण घरेलू टीम को इसका फायदा मिलेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ज्यादातर टीमों ने स्कवॉड का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम ने शनिवार को टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की। वनडे प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होगा। पूर्व क्रिकेटर्स चैंपियंस ट्रॉफी के प्रबल दावेदार को लेकर अपनी-अपनी टीम चुन रहे हैं, इस बीच भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि पाकिस्तान की टीम इवेंट की मेजबान होने के नाते आगामी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की पसंदीदा है।
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाली है। पाकिस्तान की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है। पाकिस्तान ने 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''पसंदीदा का टैग घरेलू टीम पाकिस्तान को दिया जाना चाहिए, क्योंकि घरेलू परिस्थितियों में किसी भी टीम को हराना आसान नहीं है। भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार गई लेकिन उससे पहले उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 10 मैच जीते। इसलिए मुझे लगता है कि पाकिस्तान आगामी टूर्नामेंट की पसंदीदा है।''
पठान ने कहा, ''अगर हम दुबई स्टेडियम की बात करें तो, तेज गेंदबाज को यहां पर काफी मदद मिलती है, शुरुआत में गेंद स्विंग करती है। गेंदबाजों को सतह से अच्छी बाउंस मिलती है। इसलिए, टीम के पास अच्छा सीम अटैक होना चाहिए और चयनकर्ता टीम का चयन करते समय इसे ध्यान में रखेंगे।''
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।