Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former india cricketer questions gautam Gambhir Coaching Style suggest him to to tell virat kohli problem solution

गंभीर को पता है कोहली की परेशानी...पूर्व क्रिकेटर ने कोच को समस्या सुलझाने की दी सलाह

  • भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि गौतम गंभीर को कोहली की समस्या के बारे में अच्छे से पता है और कोच को अनुभवी बल्लेबाज को मुश्किलों से उबारने में मदद करनी चाहिए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। कोहली ने पहले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी लेकिन उसके बाद से 5 पारियों में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं। इस दौरान उनकी सबसे बड़ी कमजोरी (ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद) पीछा नहीं छोड़ रही है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लगातार पारियों में विराट कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर अपना शिकार बनाया है और हर पारी के साथ कोहली की ये कमजोरी उनके लिए मुश्किलें बढ़ाती जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली ने चार मैचों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं। कोहली केवल एक बार ही तिहरे अंक तक पहुंचे हैं, जबकि बाकी छह पारियों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से मिली हार के बाद गंभीर से पहले ही कुछ कठिन सवाल पूछे जा चुके हैं और अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी गंवा दी गई तो इस पूर्व सलामी बल्लेबाज के लिए चीजें मुश्किल हो सकती हैं। एक सवाल यह भी पूछा जा रहा है कि क्या वह विराट कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर की तरफ लगातार आउट होने के मामले में कोई समाधान दे पाए हैं? हालात को देखते हुए, इसका जवाब ‘नहीं’ ही लगता है।

ये भी पढ़ें:5वें मैच में बुमराह करेंगे कप्तानी? प्लेइंग XI में बदलाव करेगी टीम इंडिया

भारत के लिए 90 से अधिक टेस्ट खेलने वाले एक पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘गौतम अपने पूरे जीवन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए गेंद को स्लिप और गली की तरफ दबाते थे। इसलिए उन्हें पता है कि कोहली की समस्या क्या है। उन्होंने इसे एक खिलाड़ी (2014 में) और एक कमेंटेटर के रूप में और अब एक कोच के रूप में देखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर उसे (गंभीर को) पता है कि क्या गलत है तो उसे (कोहली को) यह बताना चाहिए।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें