Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Most Runs In MCG by Indians Virat Kohli Need 134 runs to Create History IND vs AUS

विराट कोहली MCG में तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड? इस मामले में नंबर-1 बनने से मात्र इतने रन दूर

  • विराट कोहली ने मेलबर्न में खेली अभी तक 3 मैच की 6 पारियों में 52.66 की लाजवाब औसत के साथ 316 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके नाम 1 शतक और दो अर्धशतक हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Dec 2024 08:46 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नजरें सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड पर होगी। एमसीजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं, वहीं विराट कोहली तीसरे पायदान पर। हालांक कि दोनों खिलाड़ियों के बीच रनों का अंतर ज्यादा नहीं है। अगर किंग कोहली चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में 134 रन बना लेते हैं तो वह इतिहास रच देंगे।

ये भी पढ़ें:राहुल-रोहित हुए MCG टेस्ट से बाहर तो कौन लेगा उनकी जगह? कैसी होगी प्लेइंग XI

विराट कोहली ने मेलबर्न में खेली अभी तक 3 मैच की 6 पारियों में 52.66 की लाजवाब औसत के साथ 316 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके नाम 1 शतक और दो अर्धशतक हैं।

इस लिस्ट के टॉप पर बैठे 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के नाम 5 मैचों की 10 पारियों में 44.90 की औसत के साथ 449 रन दर्ज है। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच अब मात्र 134 रनों का ही अंतर रह गया है। इस बार एमसीरीज में यह रन बनाकर विराट कोहली की नजरें इतिहास रचने पर होगी क्योंकि इसके बाद पता नहीं कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएंगे या नहीं।

वहीं लिस्ट में मौजूद दूसरे पायदान के खिलाड़ी की बात करें तो वह और कोई नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहाणे ने इसी मैदान पर शतक जड़ भारत को जीत दिलाई थी। रहाणे ने यहां खेले 3 मैच की 6 पारियों में 73.80 की शानदार औसत के साथ 369 रन बनाए हैं। विनू मांकड़ के बाद अजिंक्य रहाणे इस मैदान पर दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं।

एमसीजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय-

सचिन तेंदुलकर- 449

अजिंक्य रहाणे- 369

विराट कोहली- 316

वीरेंद्र सहवाग- 280

राहुल द्रविड़- 263

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें