Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former England captain Nasser Hussain praises Pakistan debutant Kamran Ghulam compare him with steve smith

बाबर आजम की जगह आए कामरान गुलाम की स्टीव स्मिथ से होने लगी तुलना, नासिर हुसैन हुए इम्प्रेस

  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि कामरान गुलाम का खेलने का तरीका थोड़ा स्टीव स्मिथ जैसा है। कामरान ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में ही शतक लगाया है, उन्हें बाबर की जगह टीम में शामिल किया गया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए हैं। पीसीबी ने फिटनेस और फॉर्म का हवाला देते हुए दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को टीम से बाहर कर दिया है। बाबर आजम की जगह डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम ने मैच के पहले दिन ही शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कामरान की तुलना ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से करते हुए तारीफ की है।

बाबर आजम को सीरीज के अंतिम दो मैचों से बाहर कर दिया गया है, उनकी जगह कामरान गुलाम को शामिल किया गया, जोकि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। गुलाम ने पहले ही मैच में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है और डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले 13वें पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। स्काई स्पोर्ट्स पर नासिर ने कहा, ''पाकिस्तानी खिलाड़ी आमतौर पर स्वीप शॉट खेलना पसंद करते हैं और उसके पास ये शॉट हैं। उसने पैरों का भी इस्तेमाल किया। जब वह गेंद को डिफेंड या मारता है तो उसमें स्मिथ की झलक दिखती है।''

उन्होंने आगे कहा, ''उसे अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा था। उसने पिछले तीन साल में काफी रन बटोरे हैं। उसके पास अटैक और डिफेंस का अच्छा संतुलन है। उन्होंने कुछ विकेट जल्दी खो दिए। डेब्यू पर आप वहां पर रन बनाना चाहते हैं और इससे उन्हें मदद मिली होगी।''

ये भी पढ़ें:ENG-AUS दौरे के लिए कोहली का पोस्टर देख भड़के रोहित फैंस,सोशल मीडिया पर मचा बवाल

गुलाम 2013 में अपने डेब्यू के बाद से पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी क्रिकेट सर्किट के सबसे बड़े स्टार में से एक हैं। 59 मैचों में उन्होंने 49.17 की औसत से 4,377 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 20 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 166 है। वह पाकिस्तान की 2014 अंडर-19 विश्व कप टीम का भी हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने छह मैचों में एक अर्धशतक के साथ 100 रन बनाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें