Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma fans target Australia media and Barmy Army over virat Kohli poster for India series

ENG-AUS दौरे के लिए विराट कोहली का पोस्टर देख भड़के रोहित फैंस, बार्मी आर्मी और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लताड़ा

  • ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और इंग्लैंड का फैंस ग्रुप बार्मी आर्मी ने सोशल मीडिया पर आगामी सीरीज के लिए पोस्टर शेयर किए हैं, जिसमें कोहली का चेहरा दिखाया गया है, जिसको लेकर रोहित के फैंस भड़क गए हैं और कप्तान की तस्वीर को दिखाने के लिए कहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 10:52 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टेस्ट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला मैच बुधवार से शुरू हुआ है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है जोकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तैयारी करने का सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म होगा। भारत लगातार तीसरी बार फाइनल पहुंचने का दावेदार है। इसके बाद अगले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ भारत वर्ल्ड चैंपियनशिप के अगले चक्र की शुरुआत करेगा। इन दोनों दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया मीडिया और इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किए हैं, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से रोहित शर्मा के फैंस भड़के हुए हैं और कप्तान को भी शामिल करने के लिए कह रहे हैं।

भारतीय टीम लगातार तीसरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतने के इरादे से उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत ने लगातार दो बार ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम लंबे समय बाद सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया फॉक्स क्रिकेट ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक वीडियो और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें ज्यादातर चीजें विराट कोहली से जुड़ी दिखाई गई हैं। मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आधिकारिक फैंस ग्रुप बार्मी आर्मी ने अगले जून में भारत-इंग्लैंड सीरीज की घोषणा के साथ 35 वर्षीय कोहली की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की।

ये भी पढ़ें:एशेज सीरीज 2025-26 के शेड्यूल का ऐलान, 43 साल में पहली बार होगा ऐसा

इन दोनों पोस्ट पर कोहली को देखने पर रोहित शर्मा के फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई है। कप्तान के फैंस का मानना है कि पोस्टर पर भारतीय कप्तान को भी रखन चाहिए, जिससे दोनों गुट आपस में भिड़ गए हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम:

पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर (पर्थ स्टेडियम, पर्थ)

दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर (एडिलेड ओवल, एडिलेड)

तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर (द गाबा, ब्रिस्बेन)

चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न)

पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें