Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus fourth test match register in record book teams score 300 plus runs on each of the first two day play at mcg

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार दूसरे दिन हुई रनों की बारिश, 20 साल बाद हुआ ऐसा

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिन मेलबर्न में 300 से अधिक रन बने। मेलबर्न में 20 साल बाद ऐसा हुआ है। इससे पहले 2003/04 सीरीज में शुरुआती दो दिन में 300 से अधिक रन बने थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली। वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए। भारत ने अपनी पारी में 5 विकेट गंवा दिए हैं और एक बार फिर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। वहीं मेलबर्न में जारी टेस्ट मैच में लगातार दूसरे दिन 300 से अधिक रन बने, जोकि 20 साल बाद हुआ है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार मैच के शुरुआती दो दिन 300 से अधिक स्कोर 1910/11 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान बने थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1924/25 में हुए मैच के दौरान ऐसा हुआ। फिर करीब 78 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 2003/04 सीरीज में ये कारनामा हुआ था। इसके बाद अब 20 साल बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के शुरुआती दो दिन में 300 से अधिक रन बने हैं।

ये भी पढ़ें:'सिराज को ड्रॉप करो',गावस्कर लाइव मैच में भड़के, गेंदबाज को जमकर लगाई लताड़

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कल के छह विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी पहली पारी 474 के स्कोर पर खत्म हो गई। इसके बाद भारत ने चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के आखिरी सत्र में भारत के 164 के स्कोर पर पांच विकेट गिरा कर भारतीय टीम का संकट बढ़ा दिया हैं। दिन का खेल समाप्त होने के समय ऋषभ पंत (नाबाद छह) और रवींद्र जडेजा (नाबाद चार) रन बनाकर क्रीज पर थे। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 163 रन बटोरे और फिर भारत ने पांच विकेट खोकर 164 रन बनाए। इस तरह दोनो टीमों ने मिलकर खेल के दूसरे दिन 327 रन बटोरे।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहले दो दिन के खेल में 300+ रन

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका 1910/11

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 1924/25

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2003/04

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2024/25

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें