Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former cricketer of Sri Lanka Dulip Samaraweera banned from coaching in Australia for 20 years

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ने किया 20 साल के लिए बैन, महिला टीम के साथ किया था दुर्व्यवहार

  • श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी दुलीप समरवीरा को ऑस्ट्रेलिया ने 20 साल के लिए बैन कर दिया है। ये श्रीलंकाई शख्स ऑस्ट्रेलिया में किसी भी स्तर पर 20 साल तक कोचिंग नहीं दे पाएगा।

Vikash Gaur भाषा, मेलबर्नThu, 19 Sep 2024 03:45 PM
share Share

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी और विक्टोरिया महिला टीम के कोच रहे दुलीप समरवीरा को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने कोचिंग से 20 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। उन्हें विक्टोरिया की महिला टीम के साथ दुर्व्यवहार के लिए आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। श्रीलंका की तरफ से सात टेस्ट और पांच वनडे खेलने वाले और 2008 में पहली बार विक्टोरिया के बल्लेबाजी कोच बने समरवीरा पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ‘इंटीग्रिटी’ विभाग की जांच के बाद प्रतिबंध लगाया गया ।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार इस दौरान 52 वर्षीय समरवीरा को अगले दो दशक तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के अंतर्गत कोई पद संभालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने एक बयान में इस प्रतिबंध का समर्थन किया। कमिंस ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि यह आचरण पूरी तरह से निंदनीय है और हम क्रिकेट विक्टोरिया के साथ हैं।"

 

ये भी पढ़ें:धोनी के बाद ऋषभ पंत ने हासिल किया ये मुकाम, विकेटकीपर के तौर पर बनाया रिकॉर्ड

समरवीरा ने अभी तक इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले वह महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स टीम के सहायक कोच भी थे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने भी सीईओ के फैसले का समर्थन किया। समरवीरा पिछले साल नवंबर में टीम के अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किए गए थे। इसके बाद उन्होंने इस साल मई में पूर्णकालिक कोच का पद संभाला। उन्होंने प्रमोशन के दो सप्ताह के भीतर ही इस्तीफा दे दिया। ये सभी के लिए एक चेतावनी भी है कि अगर आप खेल में किसी भी तरह से गलत आचरण रखोगे तो आपके साथ भी यही अंजाम होगा।

समरवीरा को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यानी सीए के कोड ऑफ कंडक्ट के सेक्शन 2.23 का 'गंभीर उल्लंघन' करते हुए पाया गया, जो 'क्रिकेट की भावना के विपरीत आचरण, किसी प्रतिनिधि या अधिकारी के लिए अनुचित आचरण, क्रिकेट के हितों के लिए हानिकारक है या हो सकता है या क्रिकेट के खेल को बदनाम करता है या कर सकता है" से संबंधित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें