Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant becomes 2nd Indian Wicketkeeper with 4000 plus runs in International Cricket after MS Dhoni

ऋषभ पंत ने बनाया एक नया कीर्तिमान, एमएस धोनी के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के दूसरे विकेटकीपर बने

  • ऋषभ पंत ने भारत के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। एमएस धोनी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पंत 4000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। धोनी ने 17092 रन बतौर विकेटकीपर बनाए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 02:56 PM
share Share

ऋषभ पंत गुरुवार 19 सितंबर को चेन्नई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 39 रन की पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन एक बड़ी उपलब्धि उन्होंने इस दौरान अपने नाम कर ली। ऋषभ पंत भारत के लिए दूसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। इस लिस्ट में कई और खिलाड़ी भी हैं, लेकिन उनसे ज्यादा रन सिर्फ एक ही विकेटकीपर ने भारत के लिए बनाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन भारत के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए हैं। उन्होंने 17092 रन इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बनाए। भारत के लिए अन्य कोई विकेटकीपर 4000 से ज्यादा रनों तक अभी तक नहीं पहुंचा था, लेकिन अब ये रिकॉर्ड युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम दर्ज हो गया है। ऋषभ पंत के अब इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 4014 रन हो चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें:आउट होते ही ऋषभ पंत को आया खुद पर तेज गुस्सा, बल्ला पटक दिखाई झुंझलाहट- Photos
ये भी पढ़ें:वो तो मारेगा… मार ले मैं भी… लिटन और पंत के बीच दिखी गहमागहमी, यहां देखें VIDEO

लिस्ट में तीसरा नाम सैयद किरमानी का है, जिन्होंने 3132 रन बनाए हैं और फारुख इंजीनियर 2725 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। पांचें नंबर पर 2714 रनों के साथ नयन मोंगिया हैं और पूर्व कप्तान और हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ भी 2300 रन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बनाने में सफल हुए थे। इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर 2000 से ज्यादा रन नहीं बना सका है। किरन मोरे 1848 और केएल राहुल 1804 रन अब तक बनाने में सफल हुए हैं।

एक विकेटकीपर के रूप में भारत के लिए सर्वाधिक रन

17092 रन - एमएस धोनी

4014 रन - ऋषभ पंत

3132 रन - सैयद किरमानी

2725 रन - फारुख इंजीनियर

2714 रन - नयन मोंगिया

2300 रन - राहुल द्रविड़

1848 रन - किरण मोरे

1804 रन - केएल राहुल

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें