Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former cricketer Nasser Hussain feels England captain Ollie Pope might lose his spot after ben stokes make comeback

इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप दूसरे मैच से हो सकते हैं बाहर, नासिर हुसैन ने बताई वजह

  • इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन का मानना है कि ओली पोप दूसरे मैच से बाहर हो सकता है। हुसैन के मुताबिक बेन स्टोक्स की वापसी से ओल पोप की जगह खतरे में हैं, क्योंकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 07:42 PM
share Share
Follow Us on

ओली पोप की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हराया। लेकिन इस जीत के बाद भी ओली पोप दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि दूसरे टेस्ट में टीम के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स वापसी कर सकते हैं और उनके आने पर प्लेइंग इलेवन से ओली पोप एकमात्र ऐसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं जिनका पत्ता कट सकता है।

मुल्तान में खेले गए टेस्ट में ओली पोप जीरो पर आउट होने वाले इकलौते खिलाड़ी थे। दूसरी पारी में ओली पोप ने एक आसान कैच भी छोड़ा। हुसैन का मानना है कि अगर पिच पहले टेस्ट की तरह रहती है तो इंग्लैंड को बेन स्टोक्स को बतौर बल्लेबाज पोप की जगह शामिल करना चाहिए।

नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ''अगर वह (बेन स्टोक्स) बतौर बल्लेबाज खेलता है, तो ओली पोप सबसे कमजोर कड़ी है। मैं जानता हूं कि वह कप्तान है, लेकिन अगर बेन खेलता है तो वो कप्तान नहीं होंगे। यह मुश्किल है, अगर वह थोड़ी गेंदबाजी कर सकते हैं, तो आप उन्हें दूसरे स्पिनर के रूप में ला सकते हैं।"

ये भी पढ़ें:तीसरे मैच के लिए हैदराबाद पहुंची भारतीय टीम, फैंस से हीरो के जैसे मिले SKY

उन्होंने आगे कहा, ''अगर पिच उसी तरह की है, तो यह ज्यादा स्पिन नहीं करेगी... चौथे या पांचवें दिन तक नहीं। तो शायद स्टोक्स को शोएब बशीर की जगह शामिल किया जा सकता है। पोप ने बताया कि स्टोक्स फिट होंगे और वह तीसरे सीमर के रूप में नहीं खेलेंगे। उन्हें टॉप-4 में से एक होना होगा, जिससे स्पिनर या बल्लेबाज असुरक्षित होंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें