Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former chief selector chetan sharma on india chance for Border Gavaskar trophy

'हम ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में ही भगाएंगे', चेतन शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर की भविष्यवाणी

  • भारत के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा का मानना है कि भारतीय टीम आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को उनके घर में मात देगी। उन्होंने कहा कि भारत के पास मजबूत टीम है और उन्हें कड़ी टक्कर देगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 04:41 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा है कि भारत आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम नवंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। 1990 के दशक की शुरुआत के बाद यह पहली बार होगा जब भारत ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। भारत ने पिछले दो दौरों पर जीत हासिल की है और ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने चार टेस्ट सीरीज जीते हैं।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से लोगों की सोच बदल दी है। चेतन शर्मा ने रेव स्पोर्ट्ज़ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''एक समय ऐसा था जब हम सोचते थे कि जब ऑस्ट्रेलिया जाएंगे तो क्या होगा। हम कैसा प्रदर्शन करेंगे? और पिछले दो टूर से, हम ऑस्ट्रेलिया गए और उन्हें हराया। पहले ऑस्ट्रेलिया हमें हल्के में लेता था, लेकिन अब उन्हें पता है कि भारत को हराने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हमने वह प्रतिष्ठा बना ली है।"

उन्होंने आगे कहा, ''हम मौजूदा समय में दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम हैं। हम न केवल उन्हें कड़ी टक्कर देंगे बल्कि हम उन्हें उनके ही घर में भगाएंगे। मुझे खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है।"

ये भी पढ़ें:ICC Test Rankings 2024 : जो रूट का दबदबा कायम, बाबर 5 साल बाद टॉप-10 से हुए बाहर

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''मैंने कई बार कहा है कि गेंदबाज आपको टेस्ट मैच जिताएगा। इस समय टीम इंडिया के पास दुनिया के बेस्ट बॉलिंग अटैक है। हमारे पास हमेशा अच्छे बल्लेबाज रहे हैं। कई बार, विदेशी परिस्थितियों में, आपको ऐसी पिचें मिलती हैं, जहां टीमें 250-260 रन पर आउट हो जाती हैं। क्या आपके पास उन्हें आउट करने के लिए गेंदबाजी आक्रमण है? हमने हाल के दिनों में देखा है कि हमारे पास विपक्षी टीम को 150 रन पर भी आउट करने वाले गेंदबाज़ हैं। हमारे गेंदबाज ही हमारे तुरुप के इक्के हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें