Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England Joe Root eye on Don Bradman all time 961 rating points Babar Azam drops out of top ten in ICC Test Rankings

ICC Test Rankings 2024: आईसीसी रैंकिंग में जो रूट का दबदबा कायम, बाबर आजम 5 साल बाद टॉप-10 से हुए बाहर

  • इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल की हाल‍िया टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पहले नंबर पर कायम हैं और वह करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने के करीब हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 02:51 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का दबदबा बढ़ता जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले जो रूट के 922 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं और अब उनके पास अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रेटिंग रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। रूट ने पिछले साल भारत के खिलाफ एजबेस्टन में शतक लगाने के बाद 923 रेटिंग हासिल किए थे। रूट आईसीसी मेन्स टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से 63 अंक आगे हैं। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम लगातार दूसरे मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सके, जिसके कारण उनकी रैंकिंग खराब हुई है और 2019 के बाद पहली बार वह टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। 

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम बुधवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग शीर्ष-10 से बाहर हो गए हैं। 29 वर्षीय बाबर आजम अब तीन स्थान नीचे खिसक गए हैं और 712 अंकों के साथ 12वें स्थान पर हैं, जबकि मोहम्मद रिजवान अब 10वें स्थान पर रहते हुए पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं। जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं और करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पॉइंट्स से सिर्फ एक अंक दूर हैं। रूट के पास डॉन ब्रैडमैन के सर्वकालिक 961 रेटिंग से आगे जाने का मौका है। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज के पास श्रीलंका के खिलाफ एक और पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं और जिस तरह के फॉर्म से रूट गुजर रहे हैं डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड खतरे में है।

 

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान को हुआ क्या है...आपकी क्रिकेट कोई क्यों ही देखेगा? टीम पर बरसे रमीज

भारत के स्टार बल्लेबाज भी रैंकिंग टॉप-10 में मौजूद हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 751 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। यशस्वी जायसवाल सातवें और टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आठवें स्थान पर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें