Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former Australia coach John Buchanan says India chances of winning series depend how Rohit Virat tackle the pace bowlers

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किसका पलड़ा होगा भारी? जॉन बुकानन ने बताया किसके बीच होगी टक्कर

  • जॉन बुकानन ने कहा है कि भारत के लिए जीत की हैट्रिक लगाना आसान नहीं होगा। उनके मुताबिक भारत की जीत के अहम सदस्य रहे पुजारा और रहाणे नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में टॉप ऑर्डर को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का डटकर सामना करना पड़ेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 12:57 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन का मानना है कि भारत की ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाने की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि उसके उम्रदराज स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों का सामना किस तरह करते हैं। भारत 1991-92 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा जिसका पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा।

मुख्य कोच के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रारूपों में स्वर्णिम दौर का मार्गदर्शन करने वाले बुकानन ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास उम्रदराज खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन इससे दोनों टीम के बीच प्रतिस्पर्धा में कोई बाधा नहीं होगी।

बुकानन ने गुरुवार को सीपी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के लिए ‘रेडी स्टेडी गो किड्स’ खेल कार्यक्रम के लांच के बाद पीटीआई से बातचीत में कहा, ''पिछली सीरीज में भारत से हारने के बाद से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण में (ऑफ स्पिनर नाथन लियोन) के साथ अब कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श शामिल हैं। यह काफी ताकतवर गेंदबाजी लाइनअप है।''

उन्होंने कहा, ''भारत के शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और संभवतः श्रेयस अय्यर को अच्छा स्कोर बनाने के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और फिर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज अपनी काबिलियत दिखाएंगे।''

बुकानन ने कहा कि पिछले दो दौरों पर भारत की जीत का इतना ज्यादा मनोवैज्ञानिक असर नहीं होगा क्योंकि उस जीत में अहम रहे दो मुख्य खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे आगामी सीरीज के लिए दौरा करने वाली टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

उन्होंने कहा, ''भारत ने जो पिछली सीरीज जीती थी वो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के ही दृष्टिकोण से काफी अहम थी। सीरीज से पहले थोड़ा बहुत दबाव बनाने के लिए ‘माइंड गेम’ देखने को मिलेगा।''

बुकानन ने साथ ही कहा, ''लेकिन इन सबके बावजूद बात करें तो पिछली सीरीज बीत चुकी हैं। वो खिलाड़ी अब टीम में नहीं हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय दोनों में ही हमारे पास जो मौजूदा खिलाड़ी हैं, वे अपने करियर के उस चरण में हैं जहां वे सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।''

ये भी पढ़े:26 वर्षीय विल होंगे रिटायर, सिर में कई बार गेंद लगने के कारण करियर हुआ खत्म

उन्होंने कहा, ''उम्र को देखें तो भारत की टीम में कुछ उम्रदराज खिलाड़ी हैं जिसमें रोहित 37 वर्ष के हैं और कोहली 35 साल के हैं। रविचंद्रन अश्विन दौरा करते हैं तो उनकी उम्र 37 साल हैं। अगर आप ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखो तो केवल एक या दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो 30 साल से कम उम्र के हैं।''

बुकानन ने कहा, ''यह दोनों अच्छे तेज गेंदबाजी आक्रमण वाली टीमों के बीच मुकाबला होगा जिसमें दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं, नतीजा इस पर निर्भर होगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख