Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia Will Pucovski forced to retire from professional cricket at the age of 26 due to medical reasons

26 साल की उम्र में विल पुकोवस्की होंगे रिटायर, सिर में कई बार गेंद लगने के कारण क्रिकेट करियर हुआ खत्म

  • विल पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलिया का उभरता हुआ क्रिकेटर माना जा रहा था लेकिन लगातार सिर में लगी चोटों की वजह से उनका करियर खत्म होने की कगार पर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र टेस्ट खेला था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 12:07 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर विल पुकोवस्की का क्रिकेट करियर खत्म होने की कगार पर है। कई बार सिर पर चोट लगने की वजह से उन्हें डाक्टर्स ने क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी है और इस वजह से ऑस्ट्रेलिया का उभरता हुआ ये क्रिकेटर जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकता है। पुकोवस्की को मैच खेलने के दौरान कई बार सिर में चोट लगी है। मार्च 2024 में उन्हें जो चोट लगी थी, वह बहुत गंभीर थी। बार-बार लगने वाली इन चोटों ने उनके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर डाला है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर विल पुकोवस्की का शानदार करियर मेडिकल कारणों से खत्म हो गया है। 26 वर्षीय खिलाड़ी मेडिकल पैनल की सिफारिश के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 2022 में एक मेडिकल जांच में पाया गया कि उनके सिर की कुछ चोटें वास्तविक चोट नहीं थीं, बल्कि तनाव और ट्रामा की वजह से उन्हें दिक्कतें आई थी। इससे उनके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखना और भी मुश्किल हो गया। पुकोवस्की को उनके छोटे करियर के दौरान 13 बार गेंद लगी थी।

पुकोवस्की ने अपना पहला टेस्ट मैच जनवरी 2021 में भारत के खिलाफ खेला था। उन्होंने शानदार खेल दिखाया था लेकिन उनका करियर बार-बार चोटों से प्रभावित हुआ, जिससे वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा को ज्यादा दिखा नहीं सके। पुकोवस्की ने 36 प्रथम श्रेणी मैच में 45 से ज्यादा की औसत से 2350 रन बनाए थे।

 

ये भी पढ़े:पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी को किया ड्रॉप, दूसरे टेस्ट के लिए अबरार की हुई एंट्री

मॉरिस ने नाइन न्यूज से कहा, "मेरी समझ से विशेषज्ञों के एक स्वतंत्र पैनल ने तीन महीने पहले पुकोवस्की को रिटायर करने की सिफारिश की थी, और अब क्रिकेट विक्टोरिया और उनकी टीम को अनुबंध को औपचारिक रूप देना बाकी है। यह खबर पुकोवस्की के साथियों के लिए आश्चर्य की बात नहीं है, जिन्होंने उन्हें पूरे प्री-सीजन में प्रशिक्षण के दौरान नहीं देखा है, वास्तव में वह विदेश यात्रा पर रहे हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख