Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़first win for Team India in Womens T20 World Cup 2024 defeated Pakistan by 6 wickets but not good for Net Run rate

Women's T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने दर्ज की पहली जीत, पाकिस्तान को छह विकेट से पीटा

  • ICC Women's T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया को पहली जीत मिल गई है। पाकिस्तान को भारत ने 6 विकेट से हराया है, लेकिन इस जीत का ज्यादा फायदा भारतीय टीम को मिल नहीं पाया है। ये एक लो स्कोरिंग मैच था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Oct 2024 07:02 PM
share Share

ICC Women's T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया को पहली जीत मिल गई है। पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलने वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। महामुकाबला काफी धीमा रहा, क्योंकि दोनों तरफ से 211 रन बने। दोनों पारियों में कुल 38.5 ओवर फेंके गए। पाकिस्तान ने जहां 20 ओवर में 105 रन बनाए, जबकि भारत को 106 रन बनाने में 18.5 ओवर लग गए। एक भी छक्का पूरे मैच में देखने को नहीं मिला। यहां तक कि पाकिस्तान की तरफ से मैच में 8 चौके लगे और भारत ने सिर्फ 5 चौके जड़े। इतना ही नहीं, इस जीत का ज्यादा फायदा भारतीय टीम को नेट रन रेट के हिसाब से नहीं मिला है। 

भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है, लेकिन इस लो स्कोरिंग मैच को देर से खत्म करना भारत के लिए आगे मुश्किल पैदा कर सकता है। इस जीत के बावजूद भारतीय टीम पांच टीमों वाले ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में पांचवें से चौथे स्थान पर ही पहुंची है। वहीं, पाकिस्तान की टीम हारकर भी तीसरे स्थान पर विराजमान है। भारतीय टीम ने इस मैच में एक बार भी जोखिम नहीं उठाया। इसके पीछे का कारण ये भी रहा कि पिच धीमी थी और आउटफील्ड अच्छा नहीं था। गेंद बाउंड्री तक अच्छे से ट्रेवल ही नहीं कर रही थी।

 

ये भी पढ़ें:PAK के खिलाफ बाउंड्री के लिए तरसे भारतीय बल्लेबाज, 8वें ओवर में लगा पहला चौका

इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, टीम 105 रन ही बना सकी। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत की गेंदबाजी अच्छी रही। भारत ने 106 रनों का लक्ष्य 19वें ओवर में हासिल किया और सिर्फ 4 ही विकेट गिरे। हालांकि, एक मलाल टीम इंडिया को रहेगा कि वे नेट रन रेट को नहीं सुधार सके।

पाकिस्तान के लिए चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके, जिनमें निदा डार (28), मुनीबा अली (17), सयैदा अरूब शाह (14) और कप्तान फातिमा सना (13) का नाम शामिल है। भारत की ओर से तीन विकेट अरुणधति रेड्डी को मिले, जबकि दो विकेट श्रेयंका पाटिल ने चटकाए। एक-एक सफलता रेनुका सिंह, दीप्ति शर्मा और आशा शोभना को मिलीं। भारत की ओर से बल्लेबाजी में 32 रन शेफाली वर्मा ने बनाए, जबकि 29 रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए। 23 रनों की पारी जेमिमा रॉड्रिग्स ने खेली। पाकिस्तान की तरफ से फातिमा सना ने दो विकेट निकाले, जबकि एक-एक सफलता सादिया इकबाल और ओमैमा सोहेल को मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें