Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़few match of Bangladesh Premier League is in suspicious list of match fixing report suggest connection on betting market

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग का साया? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

  • बांग्लादेश प्रीमियर लीग के कुछ मैचों के दौरान मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सट्टेबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए मैच के नतीजों में फेरबदल किया गया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश प्रीमियर लीग का जारी सीजन गलत कारणों की वजह से काफी चर्चा में है। मौजूदा सीजन में खिलाड़ियों के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिली है और अब मैच फिक्सिंग को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग के कई मैचों के दौरान सट्टेबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए फिक्सिंग की गई है।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पिछले सप्ताह मंगलवार (7 जनवरी) को रंगपुर राइडर्स और ढाका कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला खेला गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रंगपुर राइडर्स की पारी के दौरान जानबूझकर सात रन वाइड के जरिए दिए गए, जिससे ट्रेडर्स को फायदा पहुंचाया जा सके।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रमुख ट्रेडिंग साइटों इस ओवर पर काफी पैसे लगे थे। ट्रेडिंग साइटों पर सभी ने दांव लगाया था कि दस ओवर के बाद स्कोर 79.5 से अधिक होगा लेकिन ओवर के दौरान आखिरी गेंद से पहले ऐसा नहीं हो सका था। हेल्स जब क्रीज पर थे तो टीम को 12 गेंद में 26 रन चाहिए थे और तब भी अनुमानित स्कोर 78.5 तक पहुंच गया। हालांकि जब वह आउट हुए तो टीम को आठ गेंद 18 रन चाहिए थे। नए बल्लेबाज के आने के बाद फिर उन्हें पैसे लगाए।

इस दौरान 10वें ओवर में 78.5 से ज्यादा रन बनेंगे, जिस पर बहुत पैसे लगाए गए। इसके बावजूद कि चार गेंद 12 रन चाहिए। नया बल्लेबाज क्रीज पर था और शुरुआती दो गेंद पर रन नहीं बने थए। 9.5 ओवर के बाद 78.5 तक पहुंचना संभव नहीं था। क्योंकि उस समय स्कोर 72 रन था और ओवर में सिर्फ एक गेंद बची थी। लेकिन आखिरी गेंद पर आठ रन बने, जिसमें से सात वाइड थी। आखिरी गेंद पर सात रन बनना कभी भी आसान नहीं आता लेकिन लोग नतीजा अपने पक्ष में न होने के बावजूद बहुत बड़ी रकम दांव पर लगा रहे थे, जोकि फिक्सिंग की तरफ इशारा कर रहा था।

ये भी पढ़ें:सफेंद गेंद से रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन में दिखाए तेवर, बैट की आवाज से गूंजा

इसी दिन दूसरे मैच में सिलहट स्ट्राइकर्स और फॉर्च्यून बारिशल की टीमें आमने-सामने थी, जिसमें भी मैच फिक्सिंग को लेकर दावा किया गया है। इसके बाद 10 जनवरी को ढाका कैपिटल और सिलहट स्ट्राइकर्स के मैच के दौरान भी काफी कुछ आजीबोगरीब देखने को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें