Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Fancode stops Pakistan Super League Live streaming in India after Pahalgam Terror Attack

पाकिस्तान पर 'क्रिकेट स्ट्राइक', भारत में PSL हुआ बैन; पहलगाम हमले के बाद किसने लिया एक्शन?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का प्रसारण बंद हो गया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड ने यह एक्शन लिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान पर 'क्रिकेट स्ट्राइक', भारत में PSL हुआ बैन; पहलगाम हमले के बाद किसने लिया एक्शन?

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश गुस्से में है। देश में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए राजनयिक संबंधों में कटौती करने का फैसला किया है। भारत ने अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया है और सिंधु जल संधि स्थगित कर दी। इस बीच पाकिस्तान पर 'क्रिकेट स्ट्राइक' की गई है। दरअसल, भारत के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोर्ड ने एक सख्त फैसला लिया है। फैनकोर्ड ने भारत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग बंद कर दी है। फैनकोर्ड भारत में पीएसएल का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर था।

फैनकोर्ड का निर्णय तत्काल प्रभाव से गुरुवार से लागू हो गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फैनकोड ने 24 अप्रैल से भारत में पीएसएल की स्ट्रीमिंग को रोकने का फैसला किया है। फैनकोड वेबसाइट पर पीएसएल 2025 का कंटेंट एक्सेस करने पर 403 एरर दिखा रहा है। हालांकि, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हमले के बाद प्लेटफॉर्म को आलोचना का सामना करना पड़ा। बता दें कि मंगलवार (22 अप्रैल) को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई।

ये भी पढ़ें:क्या है सिंधु जल समझौता,भारत ने पहलगाम हमले के बाद रोका; बूंद-बूंद को तरसेगा पाक

पीएसएल का 10वां संस्करण 11 अप्रैल को शुरू हुआ था और 18 मई तक चलेगा। पीएसएल का आयोजन पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समय पर हो रहा है। भारत में आईपीएलका 18वां सीजन जारी है। पीएसएल को आईपीएल से टकारने के कारण ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिए जूझना पड़ा था। हालांकि, पीएसएल का अब भारत में बैन होना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। दूसरी ओर, आईपीएल 2025 में हाल ही में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान दोनों टीमों ने एक मिनट का मौन रखा था। खिलाड़ियों ने काली पट्टी भी बांधी। बीसीसीआई ने मैच के लिए डीजे, चीयरलीडर्स और आतिशबाजी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें